scriptPBKS vs RR, Highlights: पंजाब किंग्स को उनके घर पर 50 रन से हरा राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज़ की लगातार दूसरी जीत | Punjab Kings vs Rajasthan Royals Highlights: sandeep sharma helped RR to beat PBKS by 50 runs in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs RR, Highlights: पंजाब किंग्स को उनके घर पर 50 रन से हरा राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज़ की लगातार दूसरी जीत

PBKS vs RR, IPL 2025: राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में पंजाब निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर सिर्फ 155 रन बना सकी। इस तरह राजस्थान ने यह मैच 50 रन से जीत लिया।

भारतApr 05, 2025 / 11:41 pm

Siddharth Rai

Punjab Kings vs Rajasthan Royals Highlights: यशस्वी जायसवाल (67) और रियान पराग (43 नाबाद) की शानदार पारी के साथ गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 18वें मैच में शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 50 रन की शानदार जीत दर्ज की।

संबंधित खबरें

राजस्थान ने पहले खेलते हुये चार विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में पंजाब निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सका। पंजाब के लिये अपने घरेलू मैदान पर अभियान का आगाज निराशाजनक रहा। नेहाल बढेरा (62) और ग्लेन मैक्सवेल (30) के अलावा उनके अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन निम्न स्तरीय रहा। मिडिल आर्डर बल्लेबाज बढेरा ने 41 गेंदो की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाकर पंजाब की उम्मीदों को हवा दी मगर मैक्सवेल के अलावा कोई और बल्लेबाज राजस्थान की अनुशासित गेंदबाजी के आगे ज्यादा समय तक नहीं टिक सका।
जोफ्रा आर्चन (25 रन पर तीन विकेेट) राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे वहीं संदीप शर्मा और महीश तीक्षणा ने कम रन खर्च कर दो दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुमार कार्तिकेय और वानिंदु हसरंगा को एक एक विकेट मिला।
इससे पहले अपने नियमित कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि पहले तीन मैचों में शांत रहा यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी आज सिर चढ़ कर बोला जिसके चलते राजस्थान आईपीएल के मौजूदा सत्र का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने में सफल रहा। जायसवाल ने 45 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेली। उनकी पारी की शुरुआत शानदार स्ट्रोकप्ले से हुई और पावरप्ले में उन्होंने तेजी पकड़ी। उन्होंने चौथे ओवर में मार्को जानसन की गेंद पर दो छक्के थर्ड मैन के ऊपर से और स्क्वायर लेग के ऊपर से जड़े।
बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर चौका लगाकर शानदार अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया और लॉकी फर्ग्यूसन की धीमी गेंद पर बोल्ड होने से पहले दबदबा बनाए रखा। फर्ग्यूसन ने कप्तान संजू सैमसन (26 गेंद पर 38 रन) को भी आउट किया। दोनो सलामी बल्लेबाज 123 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस पहुंच चुके थे। इसके बाद रियान पराग ने पारी को संभाला। असम के इस बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी।
उन्होंने 18वें ओवर में जानसन की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए। हालांकि 32 के स्कोर पर उन्हें जीवनदान मिला जब जानसन ने रिटर्न कैच छोड़ दिया। पराग के संयम ने शिमरोन हेटमायर (12 गेंदों पर 20 रन) और ध्रुव जुरेल (5 गेंदों पर 13 नाबाद रन) जैसे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका दिया।
मार्कस स्टोइनिस द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में 19 रन बने और जुरेल ने अपनी फिनिशिंग स्किल्स का परिचय दिया। उन्होंने लो फुल टॉस पर डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया और इसके बाद शॉर्ट थर्ड मैन पर चतुराई से चौका लगाकर आरआर को इस सीजन में पहली बार 200 रन का आंकड़ा पार करने में मदद की।
पंजाब के लिये फर्ग्यूसन ने अपने चार ओवरों में 37 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि जानसन (1/45) और अर्शदीप सिंह (1/35) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मैक्सवेल ने सिर्फ छह रन देकर एक ओवर फेंका, लेकिन स्टोइनिस ने अपने स्पेल में 48 रन लुटाये।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs RR, Highlights: पंजाब किंग्स को उनके घर पर 50 रन से हरा राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज़ की लगातार दूसरी जीत

ट्रेंडिंग वीडियो