scriptPBKS vs RR: संजू सैमसन ने IPL में रचा इतिहास, शेन वॉर्न का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला  | Sanju Samson Most wins as Rajasthan Royals Captain in IPL | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs RR: संजू सैमसन ने IPL में रचा इतिहास, शेन वॉर्न का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला 

Sanju Samson Most wins as RR Captain in IPL: संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल 2025 (IPL2025) के 18वें मैच में शनिवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 50 रन से जीत दर्ज की है। इस मैच को जीतते ही संजू सैमसन ने शेन वॉर्न का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

भारतApr 06, 2025 / 11:08 am

lokesh verma

Sanju Samson Most wins as RR Captain in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां मैच शनिवार को मुल्‍लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला गया। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए और फिर पंजाब किंग्‍स को 155 रनों पर रोकते हुए 50 रन से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बतौर कप्‍तान संजू सैमसन ने शेन वॉर्न का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के सबसे सफल कप्‍तान बने संजू सैमसन

बता दें कि इस मैच से पहले बतौर कप्‍तान राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्‍यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड आस्‍ट्रेलिया के दिवंगत खिलाड़ी शेन वॉर्न के नाम दर्ज था। शेन वॉर्न की कप्‍तानी में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 31 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी और संजू सैमसन भी बतौर कप्‍तान 31 जीत के साथ संयुक्‍त रूप से टॉप पर थे। पंजाब किंग्‍स के खिलाफ जीत संजू की कप्‍तानी में 32वीं जीत है। अब वह राजस्‍थान के सबसे सफल कप्‍तान बन गए हैं। 

राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज़्यादा जीत

32 – संजू सैमसन (62 मैच)*
31 – शेन वॉर्न (55 मैच)
18 – राहुल द्रविड़ (34 मैच)
15 – स्टीवन स्मिथ (27 मैच)
9 – अजिंक्य रहाणे (24 मैच)
यह भी पढ़ें

पंजाब की हार के बाद मांजरेकर ने ग्लेन मैक्सवेल को लिया आड़े हाथ, कह दी बड़ी बात

आईपीएल कप्तान के रूप में सबसे ज़्यादा लगातार जीत

10 – गौतम गंभीर (2014-15)
8 – शेन वॉर्न (2008)
8 – श्रेयस अय्यर (2024-25)*
7 – एमएस धोनी (2013)

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs RR: संजू सैमसन ने IPL में रचा इतिहास, शेन वॉर्न का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला 

ट्रेंडिंग वीडियो