जुर्माना के साथ एक डिमेरिट अंक भी मिला
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर रविवार को हैदराबाद में एसआरएच के खिलाफ मैच के दौरान
आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना के साथ एक डिमेरिट अंक दिया गया है। बयान में कहा गया है कि ईशांत ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपना अपराध कबूल करते हुए सजा को स्वीकार कर लिया है।
लेवल 1 में मैच रेफरी का फैसला अंतिम
बता दें कि आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है। ईशांत शर्मा इसके खिलाफ कोई अपील भी नहीं कर सकते हैं। अब ईशान को अगले मैचों में ध्यान से खेलना होगा। उनकी कोई भी हरकत उन पर इससे भी बड़ा जुर्माना या बैन लगवा सकती है। इस सीजन तीन मैचों में मिला सिर्फ एक विकेट
गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स के खिलाफ इस मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की है, लेकिन ईशांत शर्मा की जमकर धुनाई हुई। उन्होंने अपने चार ओव के स्पेल में बगैर कोई विकेट हासिल किए 53 रन लुटा दिए। हालांकि इसके पहले इस सीजन में खेले दो मैचों उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन अब तक वह एक विकेट ही ले सके हैं।