scriptईशांत शर्मा की जमकर हुई धुनाई, अब BCCI ने ठोक दिया भारी भरकम जुर्माना | bcci fines ishant sharma 25 percent of his match fees for violating ipl code of conduct during srh vs gt match | Patrika News
क्रिकेट

ईशांत शर्मा की जमकर हुई धुनाई, अब BCCI ने ठोक दिया भारी भरकम जुर्माना

गुजरात टाइटंस के पेसर ईशांत शर्मा की सनराइजर्स हैदराबाद के बल्‍लेबाजों ने जमकर धुनाई की। इस दौरान ईशांत आईपीएल की आचार संहिता का उल्‍लंघन भी कर बैठे, जिसके लिए BCCI हे उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

भारतApr 07, 2025 / 10:54 am

lokesh verma

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस मैच में ईशांत शर्मा की जमकर धुनाई की। गुजरात के इस तेज गेंदबाज ने बिना कोई विकेट लिए अपने चार ओवर के स्‍पेल में 53 रन लुटाए। आईपीएल के 18वें सीजन में ये उनका तीसरा मैच था। इस मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्‍हें आईपीएल की आचार संहिता के उल्‍लघंन का दोषी पाया है। इसके लिए बीसीसीआई ने इस तेज गेंदबाज पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। हालांकि अभी तक ये स्‍पष्‍ट नहीं किया गया है कि आखिर उन्‍होंने किया क्‍या था?

जुर्माना के साथ एक डिमेरिट अंक भी मिला

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर रविवार को हैदराबाद में एसआरएच के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना के साथ एक डिमेरिट अंक दिया गया है। बयान में कहा गया है कि ईशांत ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपना अपराध कबूल करते हुए सजा को स्वीकार कर लिया है। 

लेवल 1 में मैच रेफरी का फैसला अंतिम

बता दें कि आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है। ईशांत शर्मा इसके खिलाफ कोई अपील भी नहीं कर सकते हैं। अब ईशान को अगले मैचों में ध्यान से खेलना होगा। उनकी कोई भी हरकत उन पर इससे भी बड़ा जुर्माना या बैन लगवा सकती है।
यह भी पढ़ें

ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल की एंट्री तो पर्पल के लिए सिराज की लंबी छलांग, जानें अन्‍य का हाल

इस सीजन तीन मैचों में मिला सिर्फ एक विकेट

गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स के खिलाफ इस मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की है, लेकिन ईशांत शर्मा की जमकर धुनाई हुई। उन्‍होंने अपने चार ओव के स्‍पेल में बगैर कोई विकेट हासिल किए 53 रन लुटा दिए। हालांकि इसके पहले इस सीजन में खेले दो मैचों उन्‍होंने अच्‍छी गेंदबाजी की है, लेकिन अब तक वह एक विकेट ही ले सके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ईशांत शर्मा की जमकर हुई धुनाई, अब BCCI ने ठोक दिया भारी भरकम जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो