ज़ेवियर बार्टलेट कर सकते हैं आईपीएल डेब्यू
आईपीएल 2025 के अपने पिछले मुकाबले में केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। ऐसे में कप्तान अजिंक्य रहाणे शायद ही अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करें। हालांकि पंजाब किंग्स में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अपना पिछला हाईस्कोरिंग मैच सनराइजर्स हैदराबाद से हारी पंजाब की प्लेइंग इलेवन ने लॉकी फर्ग्यूसन की छुट्टी हो सकती है। पिछले मैच में लॉकी सिर्फ दो गेंद फेंककर चोटिल हो गए थे और फिर मैदान पर नहीं लौटे। ऐसे में श्रेयस उन्हें बाहर कर ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज ज़ेवियर बार्टलेट का आईपीएल डेब्यू करा सकते हैं।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, ज़ेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह। इंपैक्ट प्लेयर: नेहल वढेरा।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कोक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुन चक्रवर्ती। इंपैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी।