बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से अनुबंध बढ़ाए जाने को लेकर फिल सिमंस ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, बांग्लादेश क्रिकेट के साथ काम करने का मौका मिलने से मैं बेहद खुश हूं। बांग्लादेश में बहुत सारे प्रतिभावान खिलाड़ी है। हमारे पास बड़े लक्ष्य को हासिल करने की क्षमता है। मैं आगे के सफर के बारे में सोच रहा हूं। पहले भी कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों संग काम किए होने से मुझे टीम में अच्छाइयां दिखती है। खेल को लेकर उनकी स्किल और पैशन मुझे प्रेरित करती है। हम साथ मिलकर बांग्लादेश क्रिकेट को नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। पिछले कुछ महीनों में मैंने बांग्लादेश टीम के साथ काफी कुछ हासिल किया है।
फिल सिमंस को बतौर अंतरिम कोच अपने कार्यकाल में ज्यादा सफलताएं हासिल नहीं हुई। उनके कार्यकाल के दौरान पहली सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को उन्हीं की सरजमीं पर दोनों टेस्ट मैच में हराया। इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था।
वेस्टइंडीज दौरे पर बांग्लादेश ने मेजबान टीम से टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली थी, जबकि तीन वनडे मैचों की सीरीज में उसे 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। हालाकि बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ कर हिसाब बराबर कर लिया था। दूसरी तरह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप चरण में उसे भारत और न्यूजीलैंड से हारकर बाहर बाहर होना पड़ा था।