IPL 2025 Points Table: लगातार दो जीत से RCB टॉप पर, CSK को नेट रनरेट में भारी नुकसान, जानें किस पोजीशन में है कौन सी टीम
आईपीएल 2025 में अपने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर आरसीबी अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। टीम के लिए यह सकारात्मक बात है कि उसे अपने घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में बाहर जीते गए ये दो मैच उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। फिलहाल, बेंगलुरु के पास दो मैचों में चार अंक और +2.266 का शानदार नेट रन रेट है।
IPL 2025 Points Table updated after CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 8वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने 17 साल बाद चेन्नई को उन्हीं के घर पर हराते हुए इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ र्क्ब अंक तालिका के टॉप पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई को भारी नुकसान हुआ है।
आईपीएल 2025 में अपने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर आरसीबी अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। टीम के लिए यह सकारात्मक बात है कि उसे अपने घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में बाहर जीते गए ये दो मैच उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। फिलहाल, बेंगलुरु के पास दो मैचों में चार अंक और +2.266 का शानदार नेट रन रेट है।
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीत लिया था, लेकिन आरसीबी के खिलाफ उसे करारी हार का सामना करना पड़ा। दो मैचों के बाद चेन्नई के खाते में दो अंक तो हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट +0.493 से गिरकर -1.013 हो गया है। अब टीम को न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि अपने नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा, क्योंकि लीग चरण के अंतिम दौर में यह काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। फिलहाल, चेन्नई अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है।
लखनऊ की टीम ने दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया है। दिल्ली के खिलाफ पहला मुकाबला करीबी अंतर से गंवाने के बाद उसने सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को बड़े अंतर से हराया, जिससे उसका नेट रन रेट भी बेहतर हुआ। फिलहाल, लखनऊ के खाते में दो अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.963 है।
पंजाब किंग्स ने अब तक एक मैच खेला है, जिसमें जीत हासिल कर दो अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर मौजूद है। उसका नेट रन रेट +0.550 है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स भी दो अंक और +0.371 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।
अंक तालिका में लखनऊ के बाद की सभी टीमों का नेट रन रेट निगेटिव है। सनराइजर्स हैदराबाद ने दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक अर्जित किए हैं और -0.128 के नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स भी दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक लेकर छठे स्थान पर मौजूद है, लेकिन उसका नेट रन रेट -0.308 है।
टीम
मैच
जीत
हार
अंक
नेट रन रेट
बेंगलुरु
2
2
0
4
2.266
लखनऊ
2
1
1
2
0.963
पंजाब
1
1
0
2
0.550
दिल्ली
1
1
0
2
0.371
हैदराबाद
2
1
1
2
-0.128
कोलकाता
2
1
1
2
-0.308
चेन्नई
2
1
1
2
-1.013
मुंबई
1
0
1
2
-0.493
गुजरात
1
0
1
2
-0.550
राजस्थान
2
0
2
0
-1.882
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्थान आता है। वहीं, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स अब तक कोई मैच नहीं जीत सकी हैं। मुंबई का नेट रन रेट -0.493, गुजरात का -0.550 और राजस्थान का -1.882 है। आज मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाएगा, और जो भी टीम यह मैच जीतेगी, उसका खाता खुल जाएगा।
Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Points Table: लगातार दो जीत से RCB टॉप पर, CSK को नेट रनरेट में भारी नुकसान, जानें किस पोजीशन में है कौन सी टीम