महेला जयवर्धने ने कहा, पिछले इंटरव्यू में जैसा कि मैंने कहा था कि वह रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम को फॉलो कर रहे हैं। वह रोजाना अपने कार्यक्रम से गुजर रहे हैं। अब तक सब कुछ ठीक लग रहा है, लेकिन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीए) ने कोई समयसीमा नहीं दी है, इसलिए हमें इसका इंतजार करना होगा। उनको छोड़कर हमारी टीम के सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं। इस दौरान उन्होंने अर्जुन तेंदलुकर का भी जिक्र किया और कहा कि वह बीमारी से उबर रहे हैं, जरूरत पड़ने पर उनके चयन पर विचार किया जाएगा।
जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी का दारोमदार ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और सत्यनारायण राजू के कंधों पर है, जबकि स्पिन विभाग में मिचेल सैंटनर, विल जैक्स, विग्नेश पुथुर जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।
जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए, जिसके कारण वे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए थे। IPL 2025 में उनके खेलने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन अब तक एनसीए की ओर से उनकी उपलब्धता को लेकर कोई समय सीमा नहीं दी गई है।
गुजरात और मुंबई को पहली जीत का इंतजार
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस को अपने-अपने शुरुआती मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से हराया था, जबकि गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स से 11 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।