scriptMI vs RCB, Pitch Report: वानखेड़े की पाटा विकेट पर होगा हाई स्कोरिंग मुक़ाबला, पढ़ें मुंबई की पिच का हाल | Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru Wankhede Stadium pitch report mumbai weather rain forecast IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

MI vs RCB, Pitch Report: वानखेड़े की पाटा विकेट पर होगा हाई स्कोरिंग मुक़ाबला, पढ़ें मुंबई की पिच का हाल

MI vs RCB, IPL 2025: वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यह पिच लाल मिट्टी से तैयार की गई होती है, जिससे इसमें अच्छी उछाल मिलती है और गेंद बल्ले पर आसानी से आती है।

भारतApr 06, 2025 / 02:09 pm

Siddharth Rai

mi_vs_rcb_live_streaming.jpg
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru pitch report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 20वां मुक़ाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में मुंबई की टीम घरेलू मैदान का लाभ लेते हुए आरसीबी पर जीत दर्ज़ करना चाहेगी।

संबंधित खबरें

वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज –
वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यह पिच लाल मिट्टी से तैयार की गई होती है, जिससे इसमें अच्छी उछाल मिलती है और गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। हालांकि, स्पिन गेंदबाजों को यहां सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। पिच पर घास नहीं होने के कारण तेज गेंदबाजों को भी सीमित मदद मिलती है। इस मैदान पर टॉस का काफी महत्व होता है, और अधिकांश कप्तान टॉस जीतने पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं।
मुंबई का मौसम –
मौसम विभाग के अनुसार, कल यानि 7 अप्रैल को मुंबई का अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। चूंकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा, ऐसे में खिलाड़ियों को दिन की तेज गर्मी और उमस से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
हेड टू हेड –
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से मुंबई इंडियंस ने 19 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 मैच अपने नाम किए हैं। इस सीजन में दोनों टीमों की यह पहली भिड़ंत है। पिछले सीजन में अब तक ये टीमें केवल एक बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया था। वहीं, आईपीएल 2023 में दोनों के बीच दो मुकाबले हुए थे, एक में मुंबई ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में आरसीबी को जीत मिली थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs RCB, Pitch Report: वानखेड़े की पाटा विकेट पर होगा हाई स्कोरिंग मुक़ाबला, पढ़ें मुंबई की पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो