scriptIPL 2025 Playoffs Scenario: सीएसके के साथ इन 3 टीमों के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें सबसे कम, जानें 4 सबसे बड़े दावेदार कौन | ipl 2025 playoffs scenario for csk mi srh and rr gt dc rcb pbks are big contenders for top 4 position | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Playoffs Scenario: सीएसके के साथ इन 3 टीमों के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें सबसे कम, जानें 4 सबसे बड़े दावेदार कौन

IPL 2025 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं और टीमों ने अपने अपने प्लेऑफ्स के लिए समीकरण निकालना शुरू कर दिया है।

भारतApr 14, 2025 / 05:26 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 Playoffs Scenario
IPL 2025 Playoffs Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 29 मुकाबलों के बाद प्लेऑफ्स की रेस रोमांचक नजर आ रही है। गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु की टीमें टॉप 4 पोजिशन पर बनी हुई हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें नीचने 4 स्थानों पर हैं। कोलकाता नाइटट राइडर्स की टीम 5वें और पंजाब किंग्स छठे स्थान पर है। सिर्फ 15 सीजन खेलकर 5 आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ एक मैच जीत पाई है और आखिरी पायदान पर है।

संबंधित खबरें

चेन्नई की उम्मीदें काफी कम

चलिए ऐसी ही टीमों पर नजर डालते हैं, जिनकी प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीद काफी कम है। इस लिस्ट में पहले ही स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 6 मैच खेले हैं और 5 मैच हार गई है। टीम को अब सिर्फ 8 मैच खेलने हैं और अगले दौर में जगह पक्की कर ने के लिए कम से कम 7 मैच और जीतने होंगे। ऐसे में अगर बचे हुए 8 में से 2 मैच और हार गई तो चेन्नई की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस सीजन 2 बार कमाल का प्रदर्शन किया है और दोनों मैचों में टीम को जीत मिली है। हालांकि 4 मैचों में वे फ्लॉप रहे हैं और 4 मैच ही सनराइजर्स अब तक हार चुकी है। कुल मिलकर एसआरएच ने 6 में से 4 मैच गंवाए हैं और उन्हें अगले दौर में जाने के लिए 6 मैच कम से कम जीतने होंगे और बचे हैं 8 मैच। ऐसे में अगर वे 3 या उससे ज्यादा मैच हार जाते हैं तो उनका भी प्लेऑफ की रेस से पत्ता कट जाएगा।
मुंबई इंडियंस इस समय अंक तालिका में 7वें स्थान पर है लेकिन उन्होंने अब तक 6 में से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं। उनके पास अब और 8 मैच हैं और कम से कम 6 मैच जीतेंगे तो ही प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। राजस्थान रॉयल्स की भी हालत कुछ मुंबई जैसी ही है। रॉयल्स ने भी 6 में से सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है। उन्हें भी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बचे हुए 8 में से 6 मैच जीतने होंगे।

दिल्ली कैपिटल्स सबसे बड़ी दावेदार

अगर प्लेऑफ में पहुंचने वाली सबसे बड़ी 4 दावेदारों की बात करें तो गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर है। टीम को 8 मैच खेलने हैं और प्लेऑफ का टिकट हासिल करने के लिए बचे हुए 8 में से 5 मैच जीतने हैं। दिलली कैपिटल्स भी सबसे बड़ी दावेदार है और उन्हेंन बचे हुए 9 में से 5 मैच जीतने हैं। आरसीबी को भी बचे हुए 8 में से 5 मैच जीतने हैं तो लखनऊ को भी 8 में से 5 मैच जीतने हैं। आज तक 9 मैच जीतकर कोई भी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। ऐसे में 9 जीत मतलब प्लेऑफ का टिकट कंफर्म।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Playoffs Scenario: सीएसके के साथ इन 3 टीमों के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदें सबसे कम, जानें 4 सबसे बड़े दावेदार कौन

ट्रेंडिंग वीडियो