scriptIPL 2025 Orange and Purple Cap Standings: CSK की हार के बाद भी पर्पल कैप पर इस 20 साल के गेंदबाज का कब्‍जा, जानें कौन-कौन है दौड़ में | IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap standings after pbks vs rr 18th match Noor Ahmad Nicholas Pooran | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Orange and Purple Cap Standings: CSK की हार के बाद भी पर्पल कैप पर इस 20 साल के गेंदबाज का कब्‍जा, जानें कौन-कौन है दौड़ में

IPL 2025 Orange and Purple Cap Standings: आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए दौड़ जारी है। पंजाब किंग्‍स बनाम राजस्‍थान रॉयल्‍स मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में सीएसके 20 वर्षीय गेंदबाज नूर अहमद टॉप पर हैं तो ऑरेंज कैप पर निकोलस पूरन का कब्‍जा बरकरार है।

भारतApr 06, 2025 / 12:46 pm

lokesh verma

IPL 2025 Orange and Purple Cap Standings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में चेपॉक के मैदान पर घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 25 रनों की हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, सीएसके की हार के बावजूद नूर अहमद अपनी गेंदबाजी के दम पर चमके हैं। वह इस सीजन में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। पर्पल कैप की रेस में पहले पायदान पर नूर अहमद ने अपना दबदबा कायम रखा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके के पहले मैच में उन्होंने 18 रन देकर 4 विकेट झटके थे। यह इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। नूर के अलावा पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की दौड़ दौड़ में कौन-कौन शामिल है? आइये आपको भी बताते हैं।

संबंधित खबरें

मिचेल स्टार्क दूसरे स्थान पर

नूर अहमद के बाद दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं। स्टार्क के नाम तीन मैचों में 9 विकेट हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 रन देकर 5 विकेट उनका सीजन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। वहीं, सीएसके के तेज गेंदबाज खलील अहमद और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने संयुक्त रूप से 8 विकेट लिए हैं। हालांकि हार्दिक ने 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं, जबकि खलील अहमद ने 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। पंड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीजन का दूसरा पांच विकेट लिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर ने चार मैचों में 7 विकेट लिए हैं और वह पांचवें नंबर पर हैं।

ऑरेंज कैप पर निकोलस पूरन कब्‍जा बरकरार 

वहीं, बात करें ऑरेंज कैप की तो यहां पर लखनऊ सुपरजायंट्स के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन पहले स्थान पर बने हुए हैं। वह इस सीजन के पहले बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 200 रनों का आंकड़ा छू लिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह महज 12 रन बनाकर हार्दिक पांड्या के शिकार बने थे। लेकिन, इसके बावजूद 4 मैच में 201 रनों के साथ वह पहले पायदान पर बने हुए हैं। पूरन ने पहले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों पर 75 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 गेंदों पर 70 रन और पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 गेंदों पर 44 रन बनाए।
यह भी पढ़ें

धोनी ने जो भी नाम, शोहरत और सम्मान कमाया, वो अब… ये क्या बोल गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर

दूसरे पायदान पर साई सुदर्शन

पूरन के बाद गुजरात टाइटंस (जीटी) के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन तीन मैचों में 186 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 36 गेंदों पर 49 रन बनाए थे। साई ने इससे पहले दो मैचों में 74 और 63 रनों की शानदार पारी खेली थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के मिशेल मार्श 4 मैचों में 184 रन बनाकर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Orange and Purple Cap Standings: CSK की हार के बाद भी पर्पल कैप पर इस 20 साल के गेंदबाज का कब्‍जा, जानें कौन-कौन है दौड़ में

ट्रेंडिंग वीडियो