एलएसजी के गेंदबाजी विभाग को मिलेगी मजबूती
लखनऊ सुपरजायंट्स के 27 करोड़ी कप्तान ऋषभ पंत भले ही तीन मैचों में सिर्फ 17 रन बना सके हैं, लेकिन बल्लेबाजी में उसकी सबसे बड़ी ताकत निकोलस पूरन हैं, जो विपक्षी गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ कर रहे हैं। उन्होंने
आईपीएल 2025 में अब तक 219.86 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी में एलएसजी का अब तक प्रमुख हथियार शार्दुल ठाकुर हैं, जिन्होंने छह विकेट चटकाए हैं। अब आकाशदीप के आने से टीम के तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिलेगी।
एलएसजी ने शेयर किया वीडियो
आकाशदीप के टीम से जुड़ने का एलएसजी ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तेज गेंदबाज आकाशदीप कार से उतरते हैं और उसके बाद एक-एक कर टीम के साथियों के साथ गर्मजोशी से गले मिलते नजर आ रहे हैं। आकाशदीप के टीम में शामिल होने की खुशी सभी खिलाडि़यों के चेहरे पर साफ नजर आ रही है। आकाशदीप का आईपीएल करियर
बता दें कि आकाशदीप ने अपना आईपीएल डेब्यू आरसीबी के लिए 27 मार्च 2022 को पंजाब के खिलाफ किया था। हालांकि अब तक आईपीएल में वह सिर्फ 8 मैच ही खेल सके हैं। इन 8 मैच में उन्होंने 11.67 की इकॉनमी से रन देते हुए सात विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में एलएसजी ने खरीदा था, लेकिन चोट के चलते वह अब तक एनसीए में थे।