पुलिस के अनुसार बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर टीम भोपाल रोड पर बड़ी नदी के पास पहुंची तो वहां मंदिर के बगल में पट्टी पर बैठा एक युवक मोबाइल चलाते नजर आया। पूछताछ में युवक की पहचान चंद्रशेखर वार्ड माता मढिय़ा के पास रहने वाले 26 वर्षीय प्रशांत पुत्र रामप्रकाश दुबे के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन चेक किया तो उसमें सफारी ब्राउजर में बेटबुक250.कॉम नाम की बैबसाइट खुली मिली, जिसमें गुजरात टाइटन व रॉयल चैलेंजर बैंगलुरू के बीच क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने के लए आइडी खुली थी। पुलिस ने उक्त वेबसाइट के स्वयं के मोबाइल से फोटो खींचे व मोबाइल को चेक किया तो व्हाट्सएप पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने संबधित चैट भी मिली। पुलिस ने आरोपी का 1.40 लाख रुपए कीमत का मोबाइल जब्त करते हुए उसके खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।