सीएसके के बाकी मैचों का पूर्वावलोकन और समीक्षा नहीं होगी
अश्विन के चैनल के एडमिन ने नोट में लिखा है कि पिछले हफ्ते हुई चर्चाओं देखते हुए, हम इस बात का ध्यान रखना चाहते हैं कि चीजों की व्याख्या कैसे की जा सकती है। हमने इस सीजन में सीएसके के बाकी मैचों का पूर्वावलोकन और समीक्षा दोनों को कवर करने से दूर रहने का फ़ैसला किया है। हम अपने शो में आने वाले दृष्टिकोणों की विविधता को महत्व देते हैं और ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि बातचीत हमारे द्वारा स्थापित प्लेटफ़ॉर्म की अखंडता और उद्देश्य के प्रति सच्ची रहे। हमारे मेहमानों की ओर से व्यक्त किए गए विचार अश्विन की व्यक्तिगत राय को नहीं दर्शाते हैं।
ये था मामला
दरअसल, आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व डेटा विश्लेषक प्रसन्ना अगोरम ने सीएसके में अश्विन और रवींद्र जडेजा की मौजूदगी के बावजूद अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद को प्लेइंग इलेवन में चुनने के लिए सीएसके के फैसले की आलोचना की थी। अगोरम ने कहा कि टीम के लिए तीसरे स्पिनर के बजाय किसी बल्लेबाज़ को चुनना बेहतर होता। चैनल पर मेहमानों की ओर से टीम के खिलाड़ियों की आलोचना करने पर सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ था। सीएसके के कोच फ्लेमिंग ने बताया था अप्रासंगिक
डीसी के खिलाफ शनिवार को सीएसके की हार के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग से पूछा गया था कि क्या किसी खिलाड़ी के यूट्यूब चैनल पर टीम के बारे में इस तरह की चर्चा से चीजें अजीब हो सकती हैं। फ्लेमिंग ने कहा था कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। मुझे यह भी नहीं पता था कि उसका (अश्विन) कोई चैनल है। इसलिए मैं उस तरह की बातों को फॉलो नहीं करता। हालांकि यह अप्रासंगिक है।
पर्पल कैप धारी हैं नूर
बता दें कि सीएसके की लगातार तीसरी हार के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने पर वीडियो को हटा दिया गया। वहीं,
आईपीएल 2025 में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हराकर जीत से आगाज किया था, लेकिन उसके बाद वह लगातार तीन मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। हालांकि जिस नूर अहमद की आलोचना की गई, वह चार मैचों में सबसे ज्यादा 10 विकेट के साथ पर्पल कैप धारक हैं।