scriptजसप्रीत बुमराह ने IPL में हासिल की बड़ी उपलब्धि, मलिंगा के 6 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से बस एक विकेट दूर | ipl 2025 jasprit bumrah equals lasith malinga record of most wickets for mumbai indians | Patrika News
क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह ने IPL में हासिल की बड़ी उपलब्धि, मलिंगा के 6 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से बस एक विकेट दूर

Jasprit Bumrah IPL Record: जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में एक विकेट लेते ही आईपीएल में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्‍होंने मुंबई इंडियंस के लिए लसिथ मलिंगा के सबसे ज्‍यादा विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिन्‍होंने 2019 में एमआई के लिए अपना आखिरी मैच खेला था।

भारतApr 24, 2025 / 09:51 am

lokesh verma

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah IPL Record: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराते जा रहे हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 41वें मैच में बुमराह ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक विकेट लेने के लसिथ मलिंगा के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड की बराबरी की। लगभग एक दशक से मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ रहे बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने स्पेल की अंतिम गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की, जब उन्होंने खतरनाक हेनरिक क्लासेन को आउट किया।

मुंबई इंडियंस के लिए 170 विकेट

मैच में बुमराह का यह एकमात्र विकेट था। लेकिन यह विकेट ऐतिहासिक साबित हुआ। बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए 170 विकेट लिए और दिग्गज मलिंगा की बराबरी की। बुमराह और मलिंगा के बाद हरभजन सिंह 127 विकेट के साथ मुंबई के सर्वकालिक विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। जबकि मिशेल मैक्लेनाघन (71) और कीरोन पोलार्ड (69) शीर्ष पांच में शामिल हैं।

आईपीएल में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज बने

बुमराह के इस रिकॉर्ड की बदौलत वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं, जिनके नाम 214 विकेट हैं। पीयूष चावला (192) और भुवनेश्वर कुमार (189) तीसरे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 में छठी हार के बाद छलका पैट कमिंस का दर्द, याद आया 286 के स्‍कोर वाला मैच

चार ओवर में दिए 39 रन

यह मैच बुमराह का मुंबई के लिए 138वां आईपीएल मैच था। इस सीजन में मुंबई ने अपने गेंदबाजों के साथ रोटेशन नीति अपनाई। बुमराह की गेंदबाजी कौशल का टीम ने नियमित रूप से लाभ लिया। बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर का स्पेल किया। इस स्पेल में बुमराह थोड़े महंगे साबित हुए। उन्होंने 39 रन लुटाए। लेकिन, एक विकेट लेने में सफल रहे। इस विकेट के साथ ही उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया।

Hindi News / Sports / Cricket News / जसप्रीत बुमराह ने IPL में हासिल की बड़ी उपलब्धि, मलिंगा के 6 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से बस एक विकेट दूर

ट्रेंडिंग वीडियो