मुंबई इंडियंस के लिए 170 विकेट
मैच में बुमराह का यह एकमात्र विकेट था। लेकिन यह विकेट ऐतिहासिक साबित हुआ। बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए 170 विकेट लिए और दिग्गज मलिंगा की बराबरी की। बुमराह और मलिंगा के बाद हरभजन सिंह 127 विकेट के साथ मुंबई के सर्वकालिक विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। जबकि मिशेल मैक्लेनाघन (71) और कीरोन पोलार्ड (69) शीर्ष पांच में शामिल हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज बने
बुमराह के इस रिकॉर्ड की बदौलत वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में वर्तमान में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं, जिनके नाम 214 विकेट हैं। पीयूष चावला (192) और भुवनेश्वर कुमार (189) तीसरे स्थान पर हैं। चार ओवर में दिए 39 रन
यह मैच बुमराह का मुंबई के लिए 138वां आईपीएल मैच था। इस सीजन में मुंबई ने अपने गेंदबाजों के साथ रोटेशन नीति अपनाई। बुमराह की गेंदबाजी कौशल का टीम ने नियमित रूप से लाभ लिया। बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर का स्पेल किया। इस स्पेल में बुमराह थोड़े महंगे साबित हुए। उन्होंने 39 रन लुटाए। लेकिन, एक विकेट लेने में सफल रहे। इस विकेट के साथ ही उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया।