scriptकेएल राहुल ने आईपीएल में रचा इतिहास, कोहली-वार्नर को पछाड़ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने | kl rahul scored 5000 IPL runs in the least number of innings lsg vs dc | Patrika News
क्रिकेट

केएल राहुल ने आईपीएल में रचा इतिहास, कोहली-वार्नर को पछाड़ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

KL Rahul IPL Record: आईपीएल 2025 में मंगलवार को डीसी ने एलएसजी के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। दिल्‍ली की इस जीत में केएल राहुल के बल्‍ले से नाबाद 57 रन की शानदार पारी आई है। इस पारी के साथ ही केएल ने आईपीएल में कोहली-वार्नर जैसे दिग्‍गजों का पछाड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।

भारतApr 23, 2025 / 08:57 am

lokesh verma

KL Rahul
KL Rahul IPL Record: आईपीएल 2025 अब बेहद रोमांचक दौर में पहुंच गया है। सभी टीमों के बीच प्‍लेऑफ में पहुंचने की जंग तेज हो गई है। मंगलवार 22 अप्रैल को लखनऊ में खेले गए सीजन के 40वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराते हुए 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। अब वह प्‍लेऑफ में पहुंचने से बस दो जीत दूर है। इस मैच में एलएसजी ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 159 रन लगाए। इसके जवाब में डीसी ने केएल राहुल की 57 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर लक्ष्‍य को 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

केएल राहुल ने रचा इतिहास

केएल राहुल ने छक्‍के के साथ दिल्‍ली को लखनऊ के खिलाफ आईपीएल 2025 की दूसरी जीत दिलाई। केएल ने इस मैच में 42 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और तीन छक्‍कों की मदद से नाबाद 57 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के साथ ही केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए।
केएल के ये 5000 रन सबसे कम पारियों में आए हैं। उन्‍होंने 130 पारियों में पांच हजार रन बनाते हुए इतिहास रच दिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड डेविड वार्न के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 135 पारियों में ये कारनाम किया था। जबकि विराट कोहली ने इतने रन बनाने के लिए 157 पारियां खेली थीं।
यह भी पढ़ें

दिल्ली कैपिटल्स से दूसरी हार के बाद निराश दिखे ऋषभ पंत, जानें किसके सिर फोड़ा ठीकरा

सबसे कम पारियों में 5000 आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ी

– 130 केएल राहुल
– 135 डेविड वार्नर
– 157 विराट कोहली
– 161 एबी डिविलियर्स
– 168 शिखर धवन

Hindi News / Sports / Cricket News / केएल राहुल ने आईपीएल में रचा इतिहास, कोहली-वार्नर को पछाड़ ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

ट्रेंडिंग वीडियो