सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की खराब शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने 8.3 ओवर में 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने मिलकर पारी को मजबूती प्रदान की। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 63 गेंद में 99 रन की साझेदारी हुई। यह साझेदारी 19वें ओवर में हेनरिक क्लासेन के आउट होने के साथ टूटी। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया और 9 चौके और 2 छक्के संग 71 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, इसके बाद 19.4 ओवर में अभिनव मनोहर भी चलते बने। वह 37 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के संग 43 रन बनाए और हिट विकेट हुए। इसके बाद पैटकमिंस 1 रन बनाकर आउट हुए, जबकि हर्षल पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाए।
सनराइदर्स हैदराबाद (SRH) का शीर्ष क्रम ढहा
सनराइजर्स हैदराबाद का शीर्ष क्रम पूरी तरह ढह गया। ओपनर अभिषेक शर्मा 8 रन, ईशान किशन 1 रन, नीतीश कुमार रेड्डी 2 रन बनाए जबकि ओपनर ट्रैविस हेड तो खाता भी नहीं खोल सके। वहीं निचेल क्रम पर अनिकेत वर्मा ने 12 रन और पैट कमिंस ने 1 रन का योगदान दिया, जबकि हर्षल पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
ट्रेंट बोल्ड (Trent Boult) ने चटकाए 4 विकेट
मुंबई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ड ने सर्वाधिक विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा दीपक चाहर ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट चटकाए।