scriptIND vs AUS: टीम इंडिया को मिला ट्रैविस हेड का तोड़! ये है खतरनाक बल्‍लेबाज की सबसे बड़ी कमजोरी | india vs australia in champions trophy 2025 semifinal team india plan for travis head | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: टीम इंडिया को मिला ट्रैविस हेड का तोड़! ये है खतरनाक बल्‍लेबाज की सबसे बड़ी कमजोरी

Team India Plan for Travis Head: भारत के लिए बड़े मैचों ट्रैविस हेड सबसे बड़ी परेशानी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में वह ये साबित कर चुके हैं, लेकिन अब टीम इंडिया ने उनकी सबसे बड़ी कमजोरी ढूंढ ली है।

भारतMar 04, 2025 / 12:10 pm

lokesh verma

Travis Head

Travis Head

Team India Plan for Travis Head: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्‍टेज के बाद अब नॉकआउट चरण का आगाज भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया के मैच से होने जा रहा है। ये दोनों टीमें यूएई के दुबई इं‍टरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में आज मंगलवार को भारतीय समयानुसार, 2.30 बजे आमने-सामने होंगी। भारतीय फैंस की नजर जहां इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी तो ऑस्‍ट्रेलिया के विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज ट्रैविस के जल्‍द आउट होने की दुआ भी होगी। क्‍योंकि ट्रैविस हेड वही बल्‍लेबाज है, जिसने हमेशा बड़े मुकाबलों में टीम इंडिया के सामने मुश्किलें खड़ी की हैं। अगर भारत को फाइनल का टिकट हासिल करना है तो उन्‍हें जल्‍दी पवेलियन भेजना होगा।

संबंधित खबरें

ट्रैविस हेड की इस कमजोरी पर करना होगा वार

टीम इंडिया के गेंदबाज अभी तक बड़े मुकाबलों में ट्रैविस हेड को रोकने में विफल रहे है। हेड की सबसे बड़ी कमजोरी अंदर की तरफ आती हुई गेंदें हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अगर मोहम्‍मद शमी और हार्दिक पांड्या मैच की शुरुआत में ही गेंद को तेजी से अंदर की तरफ स्विंग करा पाए तो हेड को जल्‍दी ही पवेलियन भेजा जा सकता है। पहले भी कई बार वह इसी तरह की गेंदों पर विकेट गंवाते देखे गए हैं। उन्‍हें अंदर आती गेंदों का सामना करने में काफी परेशानी होती है और वह इन पर फेंक देते हैं।

भारत का खेल बिगाड़ने में माहिर ट्रैविस हेड

ऑस्‍ट्रेलियाई सलामी बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड बड़े मैचों में भारतीय टीम का खेल बिगाड़ने में माहिर हैं। उन्‍होंने कई बार भारत के जबड़े से जीत छीनी है। उन्‍होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इसके बाद वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ते हुए ऑस्‍ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की थी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी वह भारतीय टीम पर भारी पड़े थे। बता दें कि ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ 9 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उन्‍होंने 43.12 के औसत और 101.76 के स्‍ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से एक शतक और एक अर्धशतक आया है।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS: विराट कोहली आज रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड

आईसीसी नॉकआउट में ट्रैविस हेड का प्रदर्शन

– वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ ट्रैविस हेड ने 174 गेंदों पर 163 रनों की शानदार पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
– वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्रैविस हेड ने 48 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।
– वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल में भारत के खिलाफ ट्रैविस हेड ने महज 120 गेंदों पर 137 रन की शानदार पारी खेलकर ऑस्‍ट्रेलिया को खिताब जिताया और उस मुकाबले में भी वह प्लेयर ऑफ द मैच बने।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: टीम इंडिया को मिला ट्रैविस हेड का तोड़! ये है खतरनाक बल्‍लेबाज की सबसे बड़ी कमजोरी

ट्रेंडिंग वीडियो