scriptIND vs AUS: विराट कोहली आज रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड | ind vs aus in champions trophy 2025 semifinal virat kohli targets three big records today | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: विराट कोहली आज रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड

Virat Kohli Records: बड़े मैचों में बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाने वाले विराट कोहली से आज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में फिर बड़ी पारी की उम्‍मीद होगी। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 300 वनडे मैच पूरे करने वाले कोहली के पास आज भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

भारतMar 04, 2025 / 11:18 am

lokesh verma

Virat Kohli

Virat Kohli Records in Champions Trophy 2025 Semifinal: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विजय रथ पर सवार भारतीय टीम की भिड़ंत अब सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से होगी। टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड से अभी तक टूर्नामेंट के ग्रुप स्‍टेज में सभी मैच जीते हैं, लेकिन आज रोहित एंड कंपनी की अग्नि परीक्षा होगी। ऐसे में भारतीय फैंस को एक बार फिर विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्‍मीद होगी। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 300 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली आज भी कई रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच सकते हैं। आइये एक नजर डालते हैं उन तीन बड़े रिकॉर्ड पर, जो कोहली आज तोड़ सकते हैं।

संबंधित खबरें

इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली

विराट कोहली को बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान के खिलाफ शतक जड़कर उन्‍होंने ये साबित भी किया। ऐसे में आज फिर भारत के लिए करो या मरो का बड़ा मैच है, अगर इस मुकाबले में कोहली का बल्‍ला चलता है तो वह आईसीसी नॉकआउट मैचों में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बन जाएंगे। उनके आईसीसी नॉकआउट मैचों में 939 रन हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में आज 61 रन बनाते ही वह अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सर्वाधिक रन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास पर नजर डालें तो अभी तक अब तक सबसे ज्यादा रन शिखर धवन के नाम दर्ज हैं। उन्‍होंने चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मुकाबलों में 701 रन बनाए। वहीं, कोहली के चैंपियंस ट्रॉफी के 16 मुकाबलों में 662 रन हैं। अगर वह आज 40 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो इस रिकॉर्ड को भी वह अपने नाम दर्ज कर लेंगे।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/cricket-news/indian-legendary-cricketer-padmakar-shivalkar-passed-away-bcci-mourns-the-demise-19437569" target="_blank" rel="noopener">चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर

वनडे में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड

विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल मैचों में अब तक 159 कैच ले चुके हैं। अगर आज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में वह 2 कैच पकड़ लेते हैं तो वह पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग के 160 कैच का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बता दें कि वनडे में सबसे ज्‍यादा कैच महेला जयवर्धने के नाम दर्ज हैं। उन्‍होंने इस फॉर्मेट में 218 कैच लिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: विराट कोहली आज रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो