scriptDC vs MI Highlights: होमग्राउंड पर पहुंचते ही जीत की पटरी से उतरी दिल्ली, रोहित शर्मा के एक इशारे से मुंबई ने छीन ली जीत | DC vs MI Highlights rohit sharma ane signal change the game mumbai beats delhi capitals | Patrika News
क्रिकेट

DC vs MI Highlights: होमग्राउंड पर पहुंचते ही जीत की पटरी से उतरी दिल्ली, रोहित शर्मा के एक इशारे से मुंबई ने छीन ली जीत

DC vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने 12 रन से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए, जवाब में दिल्ली की टीम 193 रन पर ही ढेर हो गई।

भारतApr 13, 2025 / 11:54 pm

Vivek Kumar Singh

MI vs DC
DC vs MI Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 29वें मुकाबले में आखिरकार दिल्ली कपिटल्स की टीम जीत की पटरी से उतर गई। मुंबई इंडियंस ने सीजन की दूसरी जीत हासिल की और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 193 रन पर समेट कर 12 रन से हरा दिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आज तक कोई भी टीम 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है लेकिन आज करुण नायर ने जीत तरह से बल्लेबाजी, वो इतिहास बदलता हुआ दिखा लेकिन रोहित शर्मा के एक इशारे ने मैच का रुख पलट दिया और जो दिल्ली आसानी से जीतती हुई नजर आ रही थी वह 19वें ओवर में ही ढेर हो गई। मुंबई इंडियंस ने लगातार 3 रनआउट कर शानदार जीत की कहानी लिखी।
इससे पहले तिलक वर्मा (59), रयान रिकलटन (41), सूर्यकुमार यादव (40) और नमन धीर (नाबाद 38) की शानदार पारियों से मुंबई इंडियंस ने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और रिकलटन ने ओपनिंग साझेदारी में पांच ओवर में 47 रन जोड़े। रोहित अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए। रोहित ने 12 गेंदों पर 18 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। विप्रज निगम ने रोहित को LBW किया।
रिकलटन ने 25 गेंदों पर 41 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 40 रन बनाये।तिलक वर्मा ने 33 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 59 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। नमन धीर ने मात्र 17 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 38 रन की जबरदस्त पारी खेली। दिल्‍ली के लिए दोनों कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और विप्रज निगम बेमिसाल साबित हुए और मध्‍य ओवरों में टीम को विकेट दिलाए। कुलदीप ने चार ओवर में मात्र 23 रन देकर दो विकेट जबकि विप्रज ने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए।

दिल्ली को मिला 206 रन का लक्ष्य

206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन करुण नायर ने मुंबई के गेंदबाजों को इतना धोया कि मैच एकतरफा लगने लगा। ऐसा लग रहा था कि दिल्ली आसानी से मैच जीत लेगी। हालांकि नायर के 40 गेंदों में 93 रन बनाकर आउट होने के बाद केएल राहुल पर सारी उम्मीदें थीं। इसी दौरान रोहित शर्मा ने डगआउट से ही स्पिनर्स को अटैक पर लगाने का संदेश दिया। पंड्या ने वैसा ही किया और कर्ण शर्मा और मिचेल सेंटनर को आक्रमण पर लगाया।

हैट्रिक रनआउट कर MI ने छीन ली जीत

इन दोनों गेंदबाजों ने 8 ओवर में 79 रन खर्च किए लेकिन 5 विकेट चटका दिए, जो मैच में काफी बड़ा अंतर साबित हुआ। 19वें ओवर में आशुतोष ने लगातार 2 चौके लगाकर दिल्ली की उम्मीदें जगा दी लेकिन उसी ओवर की आखिरी 3 गेंद पर 3 रनआउट कर मुंबई ने 19वें ओवर में ही मेजबानों को समेट दिया और 12 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs MI Highlights: होमग्राउंड पर पहुंचते ही जीत की पटरी से उतरी दिल्ली, रोहित शर्मा के एक इशारे से मुंबई ने छीन ली जीत

ट्रेंडिंग वीडियो