scriptCSK vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने भेदा चेन्नई सुपर किंग्स का किला, चेपॉक में 15 साल बाद जीता मैच, CSK को 25 रन से हराया | Chennai Super Kings vs Delhi Capitals, Highlights: DC beat CSK at Chepauk by 25 runs in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने भेदा चेन्नई सुपर किंग्स का किला, चेपॉक में 15 साल बाद जीता मैच, CSK को 25 रन से हराया

CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने 15 साल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर पर हराया है। पिछले बार 2010 में दिल्ली की टीम चेपॉक में मुक़ाबला जीती थी।

भारतApr 05, 2025 / 09:30 pm

Siddharth Rai

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals, Highlights: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद विपराज निगम की जोरदार गेंदबाजी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 25 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका के टॉप पर पहुंच गई है।
चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 17वें मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर मात्र 158 रन ही बना सकी।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने भेदा चेन्नई सुपर किंग्स का किला, चेपॉक में 15 साल बाद जीता मैच, CSK को 25 रन से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो