पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घाट परासिया के पास यह हादसा हुआ। दो कारों के बीच टक्कर हो गई। भीषण टक्कर से कारों में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। छिंदवाड़ा CSP अजय राणा के अनुसार कार हादसे में एक बच्ची और एक महिला सहित कुल 3 मौतें हुई हैं।
कपुरदा मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे
पुलिस ने बताया कि दो कारें आपस में भिड़ीं हैं। महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले घायल धीरज ढोके ने बताया कि कार से कपुरदा मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई।
मासूम बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया
इधर दूसरी कार में सवारों के बारे में पुलिस ने बताया है कि छिंदवाड़ा के रहने वाले 32 साल के दिनेश उईके, पत्नी कंचन उईके, 8 माह की बेटी और पत्नी की बुआ की बेटी के साथ सुबह दर्शन के लिए रवाना हुए थे। वापस आते वक्त छिंदवाड़ा से 17 किमी दूर घाट परासिया के पास सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में एक महिला की भी मौत हुई।