scriptएमपी में तीन श्रद्धालुओं की मौत, चार भक्तों की हालत गंभीर, छिंदवाड़ा में हुआ भीषण हादसा | Three killed in horrific road accident in Chhindwara | Patrika News
छिंदवाड़ा

एमपी में तीन श्रद्धालुओं की मौत, चार भक्तों की हालत गंभीर, छिंदवाड़ा में हुआ भीषण हादसा

Chhindwara News- एमपी में भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। ब

छिंदवाड़ाApr 07, 2025 / 07:09 pm

deepak deewan

Three killed in horrific road accident in Chhindwara

Three killed in horrific road accident in Chhindwara

Chhindwara News- एमपी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। प्रदेश के छिंदवाड़ा में हुए इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। 8 माह की एक बच्ची की भी हादसे में मौत हो गई। यहां दो कारों की भिड़ंत हो गई। दोनों कारें चिपट गईं। शव निकालने के लिए कार को काटना पड़ा। हादसा दोपहर करीब 3.30 बजे हुआ। कुंडीपुरा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि चार घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घाट परासिया के पास यह हादसा हुआ। दो कारों के बीच टक्कर हो गई। भीषण टक्कर से कारों में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। छिंदवाड़ा CSP अजय राणा के अनुसार कार हादसे में एक बच्ची और एक महिला सहित कुल 3 मौतें हुई हैं।
यह भी पढ़ें

एमपी में फिर बहने लगी पुरानी बड़ी नदी, उद्गम स्थल पर निकली पानी की धार

यह भी पढ़ें

एमपी में मंत्री के अफसर की पत्नी से छेड़छाड़, 48 वर्षीय पीड़िता के साथ की अश्लील हरकतें

कपुरदा मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे

पुलिस ने बताया कि दो कारें आपस में भिड़ीं हैं। महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले घायल धीरज ढोके ने बताया कि कार से कपुरदा मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई।

मासूम बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया

इधर दूसरी कार में सवारों के बारे में पुलिस ने बताया है कि छिंदवाड़ा के रहने वाले 32 साल के दिनेश उईके, पत्नी कंचन उईके, 8 माह की बेटी और पत्नी की बुआ की बेटी के साथ सुबह दर्शन के लिए रवाना हुए थे। वापस आते वक्त छिंदवाड़ा से 17 किमी दूर घाट परासिया के पास सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मासूम बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में एक महिला की भी मौत हुई।

Hindi News / Chhindwara / एमपी में तीन श्रद्धालुओं की मौत, चार भक्तों की हालत गंभीर, छिंदवाड़ा में हुआ भीषण हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो