नगर निगम में 220 आवेदन तो जोन ऑफिस में सौ से ज्यादा
नगर निगम योजना कार्यालय को शहरी क्षेत्र के वर-वधुओं के पंजीयन का केन्द्र बनाया गया है। जिसमें अब तक 220 वर-वधुओं के आवेदन हो चुके हैं। इसके अलावा जोन कार्यालय में करीब 100 आवेदन पैंडिंग है, जिन्हें जांच करने कर्मचारियों को सौंपा जाएगा। इसके अलावा 21 अप्रेल तक अलग आवेदन होंगे। वर-वधुओं की फाइनल लिस्ट 25 अप्रेल तक समझ में आएगी।जनपद पंचायत में 302 आवेदन,21 अप्रेल तक करेंगे इंतजार
जनपद पंचायत में इस समय 302 वर-वधुओं के आवेदन हो चुके हैं। पंचायतों से अब भी आवेदन आ रहे हैं। फिलहाल जनपद के कर्मचारी 21 अप्रेल तक इंतजार करेंगे। इसके साथ ही पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों को जांच के काम में लगाया गया है। इन सभी को पंचायत स्तर पर फाइनल लिस्ट 25 अप्रेल तक देने कहा गया है।प्रेमी युगल पहले शादी कर चुके, अब निगम की मोहर लगवाएंगे
शहरी वार्डो में पिछले एक साल की अवधि में कई प्रेमी युगल प्रेम विवाह कर चुके हैं लेकिन वे निगम के सामूहिक विवाह में शादी करवाने बेकरार है। इसकी वजह वे अपनी शादी में निगम की मोहर लगवाना चाहते है। इस वजह से उन्होंने भी बड़ी संख्या में आवेदन कर रखा है। निगम कर्मचारी बता रहे हैं कि ऐसे जोड़े भी देखने में आ रहे हैं, जिन्होंने पहले घरेलू माहौल से हटकर शादी कर ली है। सामूहिक विवाह में आवेदन भी कर दिया है। इसके अलावा कुछ लोग दोबारा शादी करना चाहते हैं। जिनके लिए निगम का विवाह 49 हजार रुपए का चेक पाने का अवसर है।….