scriptसस्ते पेट्रोल-डीजल के लिए यूपी की दौड़ लगा रहे जिले के वाहन चालक, केन में लाकर खतरा भी उठा रहे | Patrika News
छतरपुर

सस्ते पेट्रोल-डीजल के लिए यूपी की दौड़ लगा रहे जिले के वाहन चालक, केन में लाकर खतरा भी उठा रहे

जिले से सटे उत्तरप्रदेश के पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल 11.99 रुपए और डीजल 4.11 रुपए प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है। यही वजह है कि पेट्रोल डीजल के दाम बढऩे पर छतरपुर जिले के लोग झांसी, महोबा, बांदा जिले के बॉर्डर से पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए दौड़ लगा रहे हैं।

छतरपुरApr 03, 2025 / 10:59 am

Dharmendra Singh

petroll pump

उत्तरप्रदेश के खमा का पेट्रोलपंप

जिले से सटे उत्तरप्रदेश के पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल 11.99 रुपए और डीजल 4.11 रुपए प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है। यही वजह है कि पेट्रोल डीजल के दाम बढऩे पर छतरपुर जिले के लोग झांसी, महोबा, बांदा जिले के बॉर्डर से पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए दौड़ लगा रहे हैं। उत्तरप्रदेश में टैक्स कम होने से प्रति लीटर दाम में आने वाले अंतर का लाभ लेने के लिए सीमावर्ती इलाके में लोग 5 से 15 किलोमीटर तक जा रहे हैं। लोग वाहनों में तेल डलवाने के अलावा केन में भी पेट्रोल-डीजल परिवहन कर खतरा उठा रहे हैं।

महोबा बॉर्डर पर उमड़ रहे लोग


पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आग लगी हुई हैं। ऐसे में हर कोई सस्ते पेट्रोल डीजल की आस लगाए हुए है। महोबा जिले के मध्य प्रदेश सीमा से सटे पेट्रोल पंपों पर लोग सस्ता पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए पहुंच रहे हैं। पनवाड़ी ब्लॉक के सोरा, बगरोनी से एमी की सीमा की दूरी महज चार से पांच किलोमीटर है। जिससे एमपी के छतरपुर जिले के लोग पांच किलोमीटर की दूरी तय कर 13 रुपए प्रति लीटर सस्ते पेट्रोल का लाभ उठा रहे हैं। जिससे पंपों पर वाहन स्वामियों की लाइन लग जाती है। यूपी और एमपी में पेट्रोल डीजल की कीमतों पर भारी अंतर होने से लोग सस्ते पेट्रोल-डीजल के लिए जिले के पेट्रोल पंप पर दौड़ लगा रहे हैं। ऐसे ही बांदा जिले के बॉर्डर पर छतरपुर जिले के निवासी पेट्रोल-डीजल लेने बांदा जा रहे हैं। प्रकाशबम्होरी के क्रशर प्लांट में होने वाली डीजल की बड़ी खपत की आपूर्ति भी यूपी से हो रही है।

हरपालपुर व नौगांव में भी यही हाल


एपी की सीमा के समीप स्थित चौका सोरा में डीजल पंप और बगरोनी पेट्रोल पंप स्थित हैं। जहां रोजाना एमपी के लोग पेट्रोल डीजल भरवाने के लिए पहुंच रहे हैं। चौका सोरा के पंप में डीजल के लिए सबसे अधिक लोग आते हैं। यूपी-एमपी दोनों प्रदेशों के लोग डीजल खरीदने आ रहे हैं। इसी तरह नौगांव के पास खमा में भी सस्ते पेट्रोल डीजल के लिए नौगांव व छतरपुर शहर से लोग पेट्रोल डीजल लेने जा रहे हैं।

झांसी जिले के बॉर्डर पर बढ़ी खपत


झांसी जिले की सीमा चारों ओर से मध्यप्रदेश से लगी हुई है। झांसी के रक्सा बॉर्डर स्थित डगरवाहा पेट्रोल पंप से मध्यप्रदेश की सीमा दो किमी बाद लग जाती है। वहीं उनाव बालाजी रोड पर महज पांच किमी दूर मध्यप्रदेश बॉर्डर पर पेट्रोल पंप है। इसके साथ ही झांसी निवाड़ी मार्ग पर मध्यप्रदेश की सीमा से महज तीन किमी पहले बरुआसागर झरने के पास पेट्रोल पंप है। जबकि ग्वालियर हाईवे पर झांसी के चिरुला बॉर्डर से मध्यप्रदेश की सीमा पांच किमी है। इन सीमावर्ती इलाकों पर करीब 20 पेट्रोल पंप है। मध्यप्रदेश में डीजल के रेट 93.18 रुपए और पेट्रोल के रेट 107.93 रुपए प्रतिलीटर है। वहीं उत्तर प्रदेश में डीजल के रेट 89.07 रुपए और पेट्रोल का रेट 95.94 रुपए है। ऐसे में सीमावर्ती इलाके से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में लोग अपनी बाइक, ट्रैक्टर और माल वाहन से डीजल-पेट्रोल लेने झांसी के पंपों पर आते हैं। यहां तक कि उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच चलने वाली बसों और ट्रकों में भी मऊरानीपुर के पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया जाता है।

Hindi News / Chhatarpur / सस्ते पेट्रोल-डीजल के लिए यूपी की दौड़ लगा रहे जिले के वाहन चालक, केन में लाकर खतरा भी उठा रहे

ट्रेंडिंग वीडियो