scriptफिल्म, सीरियल से लेकर बॉलीवुड-हॉलीबुड तक पहुंचे शहर के कलाकार, छतरपुर को मिल रही नई पहचान | Patrika News
छतरपुर

फिल्म, सीरियल से लेकर बॉलीवुड-हॉलीबुड तक पहुंचे शहर के कलाकार, छतरपुर को मिल रही नई पहचान

कलाकारों की मेहनत और जुनून ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग मुकाम दिलाया है। आज ये कलाकार न केवल छतरपुर, बल्कि पूरे बुंदेलखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।

छतरपुरApr 04, 2025 / 10:44 am

Dharmendra Singh

devraj

देवराज

शहर से कई युवा कलाकार आज फिल्म इंडस्ट्री और टीवी शो में अपनी पहचान बना चुके हैं। इन कलाकारों की मेहनत और जुनून ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग मुकाम दिलाया है। आज ये कलाकार न केवल छतरपुर, बल्कि पूरे बुंदेलखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। इनकी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि अगर कोई मेहनत और सच्ची लगन से अपने सपनों के प्रति समर्पित हो, तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

देवराज: वेब सीरीज से पहुंचे हॉलीवुड


शहर के सागर रोड निवासी देवराज उर्फ देवेन्द्र कुशवाहा ने फिल्मी दुनिया की शुरुआत नाटकों से की थी। वे भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) से जुड़े और मंच पर अभिनय की कला में माहिर हुए। छतरपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नुक्कड़ नाटकों से अपनी यात्रा शुरू करने वाले देवराज ने जल्द ही बड़े मंचों पर अपनी पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों जैसे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, और दिल्ली में कई नाटकों में अभिनय किया। 2021 में देवराज ने मायानगरी मुंबई का रुख किया, जहां उन्हें अभय देओल की वेब सीरीज ट्रायल बाई फायर में अभिनय का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने कई धारावाहिकों और एड फिल्मों में अभिनय किया। अब वह हॉलीवुड फिल्म सिस्टर मिडनाइट और वेब सीरीज द ब्रेकिंग ऑफ द नेशन में भी नजर आने वाले हैं।

रक्षा राय: 50 सीरियल और फिल्में


छतरपुर की एक और कलाकार रक्षा राय ने भी मुंबई में अपनी कला का लोहा मनवाया है। उनके पिता रामसिंह राय एक प्रसिद्ध बुंदेली लोकगीत कलाकार हैं, उन्होंने ही अभिनय के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रेरित किया। रक्षा ने 11 साल की उम्र में मुंबई का रुख किया और अब तक 50 से अधिक टीवी सीरियल और फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने लोकप्रिय सीरियल जैसे अजब सास की गजब बहू, शिरडी के साईं बाबा और मंगलसूत्र में अभिनय किया है। इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें बेतवा बाहुबली 2, हंसा एक संयोग और हीरो जैसी फिल्में शामिल हैं। रक्षा राय जल्द ही राजपाल यादव और मनोज जोशी के साथ फिल्म मलिस्का द मिस्ट्री में नजर आने वाली हैं।

माही सोनी: 5 साल की उम्र में फिल्मों में आई


शहर की बाल कलाकार माही सोनी ने भी अपनी मेहनत और टैलेंट से सभी को चौंका दिया है। माही ने महज 12 साल की उम्र में 40 फिल्मों और सीरियल में काम काम कर चुकी हंै। उनकी फिल्मी यात्रा 5 साल की उम्र में ही शुरू हो गई थी। जब वह सिर्फ 3 साल की थीं, तो उन्होंने मंच पर डांस की प्रस्तुतियां देना शुरू कर दिया था। उनके टैलेंट के चलते उन्हें फिल्म और टीवी सीरियल्स से ऑफर मिलने लगे। माही ने बंटी-बबली 2, विश्ववा, शमशेरा जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वह प्रसिद्ध सीरियल जय मां वैष्णो देवी में भी नजर आ चुकी हैं और अब वह वागले की दुनिया सीरियल में भी अभिनय कर रही हैं।

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ती छतरपुर की पहचान


छतरपुर के इन कलाकारों ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। इनकी मेहनत और संघर्ष ने यह साबित कर दिया है कि अगर किसी में टैलेंट हो और उसे सही दिशा मिले, तो वह किसी भी मंच पर सफलता हासिल कर सकता है। छतरपुर शहर से जुड़े इन कलाकारों की सफलता न केवल उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह शहर के युवाओं को भी प्रेरित करती है कि वे अपने सपनों के पीछे दौड़ें और किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। इन कलाकारों का सफर यह साबित करता है कि टैलेंट और समर्पण से कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है, चाहे वह बॉलीवुड हो, वेब सीरीज हो, या फिर छोटे पर्दे की दुनिया।

Hindi News / Chhatarpur / फिल्म, सीरियल से लेकर बॉलीवुड-हॉलीबुड तक पहुंचे शहर के कलाकार, छतरपुर को मिल रही नई पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो