script9 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा | Patrika News
छतरपुर

9 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा

छतरपुर. गौरिहार थाना इलाके में पुलिस ने 9 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या के आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी लक्खू उर्फ महेश्वरी दीन राजपूत ने पैरोल पर छूटने के बाद बच्ची को गोली मारी थी। जिसकी तलाश में पहुंची पुलिस पर बदमाश ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई तो बदमाश के दाए पैर में गोली लगने से गिर गया। पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

छतरपुरMar 21, 2025 / 08:09 pm

Suryakant Pauranik

घायल बदमाश

घायल बदमाश

जेल से पेरोल पर आने के बाद वारदात को दिया अंजाम, पकडऩे पहुंची पुलिस तो चलाने लगा गोली, पुलिस की गोली दाए पैर में लगी

छतरपुर. गौरिहार थाना इलाके में पुलिस ने 9 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या के आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी लक्खू उर्फ महेश्वरी दीन राजपूत ने पैरोल पर छूटने के बाद बच्ची को गोली मारी थी। जिसकी तलाश में पहुंची पुलिस पर बदमाश ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई तो बदमाश के दाए पैर में गोली लगने से गिर गया। पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ

एसपी अगम जैन ने बताया कि गौरिहार थाना क्षेत्र में दो दिन पहले अपराधियों ने एक घर में गोली चलाई थी। घटना के बाद अपराधी फरार थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। शुक्रवार सुबह मुख्य आरोपी के हनुखेड़ा के जंगल में होने की जानकारी मिली थी। पुलिस की पांच टीमें मौके पर पहुंची और उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। गोली उसके पैर में लगी।
पहले से दर्ज है 21 अपराध

कितपुरा निवासी लक्खू राजपूत पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। दो दिन पहले उसने एक बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एएसपी विदिता डांगर ने बताया कि 2 दिन पहले आरोपी हनुखेड़ा गांव गया था, जहां घर में महिला और बच्ची अकेली थी। घर का गेट खोलने को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने बाहर से गोली चलाई, जो 9 साल की बच्ची प्रन्सी प्रजापति को लगी। जानकारी लगने पर मौके पर पुलिस पहुंची और बच्ची को यूपी के बांदा अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया था। गुरुवार शाम को इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

Hindi News / Chhatarpur / 9 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो