scriptप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे बागेश्वर धाम | Patrika News
छतरपुर

प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे बागेश्वर धाम

छतरपुर. प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बागेश्वर धाम पहुंचकर बालाजी के दर्शन किए एवं महाराज का आशीर्वाद लिया। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित देवेंद्र शास्त्री ने मिश्र को रुद्राक्ष की माला भेंट करते हुए पट्टी का पहनकर सम्मान किया ।

छतरपुरMar 21, 2025 / 08:15 pm

Suryakant Pauranik

धीरेंद्र शास्त्री से भेंट करते नरोत्तम मिश्रा

धीरेंद्र शास्त्री से भेंट करते नरोत्तम मिश्रा

बालाजी सरकार का लिया आशीर्वाद

छतरपुर. प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बागेश्वर धाम पहुंचकर बालाजी के दर्शन किए एवं महाराज का आशीर्वाद लिया। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित देवेंद्र शास्त्री ने मिश्र को रुद्राक्ष की माला भेंट करते हुए पट्टी का पहनकर सम्मान किया । उल्लेखनीय है कि विगत दिनों बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी गई थी। वहीं सामूहिक कन्या विवाह महा महोत्सव के माध्यम से 251 बेटियों को परिणय सूत्र में बांधा गया था। इन दोनों वृहद कार्यक्रमों में पूर्व गृहमंत्री किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हो पाए थे। दोनों कार्यों के निर्विघ्न संपन्न होने पर डॉ मिश्रा ने महाराज को शुभकामनाएं देते हुए उनका आशीर्वाद लिया।

Hindi News / Chhatarpur / प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे बागेश्वर धाम

ट्रेंडिंग वीडियो