scriptजबलपुर में 2 लाख क्विंटल धान घोटाला: नान जिला प्रबंधक, 17 चावल मिल मालिकों सहित 74 पर एफआइआर | 2 lakh quintal paddy scam in Jabalpur: FIR against 74 including non-district manager, 17 rice mill owners | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर में 2 लाख क्विंटल धान घोटाला: नान जिला प्रबंधक, 17 चावल मिल मालिकों सहित 74 पर एफआइआर

नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक दिलीप किरार, उसके 13 मातहतों सहित 17 चावल मिल मालिक और 25 सहकारी समिति और धान खरीदी केंद्रों के 44 कर्मचारियों के खिलाफ जबलपुर जिले के 12 थानों में धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र कर अमानत में खयानत की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है।

जबलपुरMar 21, 2025 / 09:52 am

Lalit kostha

paddy scam in Jabalpur

paddy scam in Jabalpur

paddy scam in Jabalpur: 47 करोड़ रुपए से अधिक के धान घोटाले पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक दिलीप किरार, उसके 13 मातहतों सहित 17 चावल मिल मालिक और 25 सहकारी समिति और धान खरीदी केंद्रों के 44 कर्मचारियों के खिलाफ जबलपुर जिले के 12 थानों में धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र कर अमानत में खयानत की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है। ये आरोपी दो लाख क्विंटल से अधिक धान का फर्जीवाड़ा कर धान को बिचौलियों को बेच दिया।

READ MORE – धान खरीदी में ₹5 करोड़ का फर्जीवाड़ा, 22 अधिकारी कर्मचारियों पर एफआइआर

paddy scam in Jabalpur
Paddy procurement center

paddy scam in Jabalpur: ‘सिस्टम’ डकार गया 2 लाख क्विंटल धान, 47 करोड़ का चूना

अगर परिवहन व्यय भी जोड़ दें तो यह घोटाला 70-75 करोड़ रुपए तक पहुंचेगा। यह पूरा फर्जीवाड़ा धान की फर्जी खरीदी और अंतर जिला (जिले से बाहर) धान की मिलिंग की आड़ में किया गया। जबलपुर जिले में धान की खरीदी में बड़े पैमाने पर हुए घोटाले को पत्रिका ने उठाया था। जांच में इसकी पुष्टि हो गई है।
paddy scam in Jabalpur

paddy scam in Jabalpur: पत्रिका के खुलासे पर गठित की जांच कमेटी

जबलपुर से दूसरे जिलों में धान की मिलिंग कराने का निर्णय लिया गया था। बाद में पता चला कि धान मिलों में पहुंची ही नहीं, गिरोह ने उसे ऊपर ही ऊपर खुर्द-बुर्द कर दिया। पत्रिका के खुलासों और इस पर मुद्दा बनते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया। तो रेकॉर्ड देखकर टीम हैरान रह गई। पड़ताल के बाद एफआइआर की कार्रवाई की गई।
paddy scam in Jabalpur

paddy scam in Jabalpur: टोल नाका की पर्ची से खुली पोल

मिलिंग के लिए धान का उठाव जबलपुर के गोदामों से उज्जैन, मंडला, ग्वालियर और मुरैना के लिए किया गया। टोल नाकों में जांच की गई तो सामने आया कि 97.44 प्रतिशत ट्रिप का टोलनाके से गुजरने का रिकॉर्ड ही नहीं मिला। इससे पता चला कि धान को जबलपुर में ही बेच दिया गया।

paddy scam in Jabalpur: इनके खिलाफ दर्ज की एफआइआर

प्रभारी जिला प्रबंधक मप्र राज्य सिविल सप्लाई कारपोरेशन दिलीप किरार, धान इश्यू सेंटर प्रभारी रामकिशोर बैगा जबलपुर मंडी, रामेंद्र शर्मा रिछाई और शहपुरा मंडी, धर्मेन्द्र सिंह चंद्रोल सिहोरा मंडी, बीएस मेहर पाटन मंडी, दीपक संकलिया कुंडम।
paddy scam in Jabalpur

paddy scam in Jabalpur: राइस मिलर्स

अनूप गोयल, श्याम सुंदर साहू, मनदीप सिंह, अनिल कुमार अवतानी, सुखदर्शन कुमार, राकेश गुप्ता, प्रवीण सावनी अमन छावड़ा, अभिषेक शर्मा सभी मनेरी मंडला, मनीष घनघोरिया, आयुष खंडेलवाल, रूपेश कावरा, घनश्याम शाक्यवार, दिलीप गुप्ता सभी उज्जैन, संजय जैन ग्वालियर, श्यामलता यादव विदिशा, प्रतीक सक्सेना राजगढ़।

paddy scam in Jabalpur: सहकारी समिति प्रबंधक

मुकेश हल्दकार, सेवा सहकारी समिति हरदुली कला केंद्र एक, नीरज शिवहरे, सेवा सहकारी संस्था पड़वार केंद्र दो, अजय दत्त मिश्रा वृहता सेवा सहकारी संस्था पनागर केंद्र एक, विशाल सिंह सेवा सहकारी संस्था छत्तरपुर केंद्र एक, गंदर्भ सिंह वृहता सहकारी संस्था नुनसर केंद्र एक एवं तीन, राजकुमार वाजपेयी वृहता सेवा सहकारीसंस्था पाटन केंद्र दो, रामस्वरूप रजक सेवा सहकारी संस्था कटरा बेलखेड़ा केंद्र एक, शेष स्वरूप शर्मा वृहता सेवा सहकारी संस्था मनकेड़ी केंद्र एक, अनिल पटेल वृहता सेवा सहकारी संस्था बेलखेड़ा केंद्र दो एवं सेवा सहकारी संस्था पिपरिया कलां केंद्र एक, रामजी पटेल वृहता सेवा सहकारी संस्था बेला केंद्र।

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर में 2 लाख क्विंटल धान घोटाला: नान जिला प्रबंधक, 17 चावल मिल मालिकों सहित 74 पर एफआइआर

ट्रेंडिंग वीडियो