scriptटेस्ट परचेज: शराब दुकानों पर ओवररेटिंग का गोरखधंधा उजागर, तीन दुकानों के खिलाफ केस दर्ज | Patrika News
छतरपुर

टेस्ट परचेज: शराब दुकानों पर ओवररेटिंग का गोरखधंधा उजागर, तीन दुकानों के खिलाफ केस दर्ज

आबकारी विभाग की ट्रेस पर्चेज कार्रवाई में बेतवा ब्रेवरीज और महाकाल एसोसिएट के ठेकेदारों द्वारा की जा रही अवैध वसूली का खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि एक किंगफिशर बीयर की बोतल पर 61 रुपए और हेवड्र्स बीयर पर 51 रुपए तक की ओवर रेटिंग की जा रही थी।

छतरपुरApr 13, 2025 / 10:54 am

Dharmendra Singh

collectorate

कलेक्ट्रेट

जिले में शराब व्यापार को लेकर वर्षों से चली आ रही अनियमितताओं पर अब जिला प्रशासन का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। हाल ही में आबकारी विभाग की ट्रेस पर्चेज कार्रवाई में बेतवा ब्रेवरीज और महाकाल एसोसिएट के ठेकेदारों द्वारा की जा रही अवैध वसूली का खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि एक किंगफिशर बीयर की बोतल पर 61 रुपए और हेवड्र्स बीयर पर 51 रुपए तक की ओवर रेटिंग की जा रही थी। यही नहीं, देशी शराब के पाव में भी 75 रुपए की निर्धारित दर के बावजूद 100 रुपए वसूले जा रहे थे। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने लाइसेंसी शिवम मिश्रा, नवीन और प्रवीण पांडे के खिलाफ ओवर रेटिंग का मामला दर्ज किया है। वृत्त निरीक्षक जीतेंद्र शर्मा और सर्किल इंचार्ज नौगांव की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

तीन बार पकड़े जाने पर लाइसेंस निरस्त होगा


इस पूरे प्रकरण ने जिले में शराब के सिंडिकेट की उस काली सच्चाई को उजागर कर दिया है, जिसमें आम जनता को लूटा जा रहा है और ठेकेदार हर बोतल पर मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। सरकार की नई नीति के मुताबिक, अब एक दुकान पर तीन ओवर रेटिंग के प्रकरण दर्ज होते ही लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। पहले यह सीमा पांच प्रकरण थी। साथ ही अब प्रत्येक दोषी दुकान को एक दिन की बिक्री के बराबर जुर्माना देना होगा।

अब हर दुकान पर लगेगी रेट लिस्ट और सर्किल प्रभारी का नंबर


प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि जिले की सभी कंपोजिट दुकानों पर रेट लिस्ट के साथ-साथ सर्किल प्रभारी का मोबाइल नंबर चस्पा किया जाए ताकि उपभोक्ता सीधे शिकायत कर सकें। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा किसी भी सूरत में ओवर रेटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे जिले में जांच अभियान चलाया जाएगा और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Chhatarpur / टेस्ट परचेज: शराब दुकानों पर ओवररेटिंग का गोरखधंधा उजागर, तीन दुकानों के खिलाफ केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो