scriptस्कूल के पास चल रहा क्रशर, शोर से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित | Patrika News
छतरपुर

स्कूल के पास चल रहा क्रशर, शोर से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

छतरपुर. जिले की सरवई से लगभग 9 किलोमीटर दूर स्थित क्रशर ने रामपुर घोषी गांव के रहवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। गांव के पास स्थित इस क्रशर की गतिविधियों से न केवल ग्रामीणों को शारीरिक और मानसिक कष्ट झेलना पड़ रहा है, बल्कि विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

छतरपुरApr 14, 2025 / 07:47 pm

Suryakant Pauranik

स्कूल के सामने क्रशर

स्कूल के सामने क्रशर

ब्लास्टिंग से घरों में आ रही दरारें, कई बार बन जाता है डर का माहौल

छतरपुर. जिले की सरवई से लगभग 9 किलोमीटर दूर स्थित क्रशर ने रामपुर घोषी गांव के रहवासियों की परेशानी बढ़ा दी है। गांव के पास स्थित इस क्रशर की गतिविधियों से न केवल ग्रामीणों को शारीरिक और मानसिक कष्ट झेलना पड़ रहा है, बल्कि विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
समाजसेवी लवलेश पाल ने बताया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय क्रशर के समीप स्थित है, जिससे दिनभर उड़ने वाली धूल और मशीनों की तेज़आवाज़ से बच्चों का पढ़ाई में ध्यान नहीं लग पाता। उन्होंने आगे कहा कि क्रशर में लगातार होने वाले ब्लास्टिंग के कारण पहाड़ के पास बने घरों में दरारें आ रही हैं और कई बार डर का माहौल बन जाता है कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए।
ग्रामीण रमेश पाल, जागे पाल, भारत पाल, बबली प्रजापति, जगकिशोर प्रजापति और सीताराम पाल सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि क्रशर का संचालन दिन-रात होता है, जिससे लगातार धूल और शोर से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बच्चों की सुरक्षा और गांव के शांतिपूर्ण वातावरण को बनाए रखने की मांग को लेकर उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है।

Hindi News / Chhatarpur / स्कूल के पास चल रहा क्रशर, शोर से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो