scriptधीरेंद्र शास्त्री की फिरकी में फंसी मुंबई पुलिस, एक ही ओवर में समेट दी टीम… | Mumbai Police got trapped in spin of dhirendra shastri team was bowled out in just one over | Patrika News
छतरपुर

धीरेंद्र शास्त्री की फिरकी में फंसी मुंबई पुलिस, एक ही ओवर में समेट दी टीम…

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों कथा करने मुंबई गए हुए हैं। जहां उन्होंने मुंबई पुलिस के साथ क्रिकेट खेला।

छतरपुरApr 07, 2025 / 03:28 pm

Himanshu Singh

pandit dhirendra shastri
Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के प्रमुख संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। उन्होंने अपनी फिरकी में मुंबई पुलिस को फंसा लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री 12 दिनों की मुंबई यात्रा पर हैं। रविवार की रात उन्होंने क्रिकेट में हाथ अजमाया। उन्होंने कथा के बाद सेवादारों और सुरक्षा में तैनात मुंबई पुलिस के जवानों के साथ क्रिकेट खेला। धीरेंद्र शास्त्री की टीम और मुबंई पुलिस के बीच 6 ओवर का मैच हुआ है। जिसमें दोनों टीमों की तरफ से 9-9 खिलाड़ी शामिल थे।

पहले ओवर में ही चटका दिए विकेट


पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम ने 6 ओवर में 48 रन बनाए। जिसमें पहले ही ओवर में बागेश्वर बाबा ने नौ रन देकर एक विकेट झटके। इसके बाद चौथे ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट झटक लिए।


आखिरी ओवर में जीती धीरेंद्र शास्त्री की टीम


टारगेट का पीछा करते हुए धीरेंद्र शास्त्री और सेवादार सत्यम शुक्ला ने 38 रनों की साझेदारी की। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर धीरेंद्र शास्त्री आउट हो गए। इसके बाद सुरक्षाकर्मी दीपेश सोनी ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर टीम को जीत दिला दी।

Hindi News / Chhatarpur / धीरेंद्र शास्त्री की फिरकी में फंसी मुंबई पुलिस, एक ही ओवर में समेट दी टीम…

ट्रेंडिंग वीडियो