बरड़ क्षेत्र के डसालिया में बिना पर्यावरण स्वीकृति के खनन कार्य
किया जा रहा है। इसकी शिकायत मंत्री सहित उच्चाधिकारियों को भी की गई, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई है।
पुलिस की कार्रवाई में सामने आया की लीज धारक खननकर्ता लीज क्षेत्र के पास स्थित राजस्व व सिवायचक भूमियों को अपना निशाना बना रहे है। अवैध खननकर्ताओं पर कार्रवाई के बाद भी राजस्व विभाग की ओर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
डाबी थाना क्षेत्र में कहीं भी अवैध खनन व परिवहन हो रहा हो तो पुलिस को इसकी सूचना दे। पुष्टि होने पर नियम सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
हेमराज शर्मा, थानाधिकारी, डाबी सरकार का आदेश आने पर ही सिवायचक भूमि के लिए नाप किया जाता है। कई बार देखा गया है कि खननकर्ता लीज क्षेत्र के साथ सिवायचक भूमि पर भी खनन कर लेता है। खनिज विभाग द्वारा लीज क्षेत्र का सीमांकन सार्वजनिक नहीं किया जाता है। एक सूचना पर लीज धारक का नाम, संबंधित खसरा नम्बर, अधिकारी का फोन नम्बर एवं अवधि अंकित की जानी चाहिए, जिससे मौके पर लीज क्षेत्र का पता चल सके। यह प्रक्रिया अपनाई जाने पर कुछ हद तक अवैध खनन पर भी लगाम लग जाएगी।
अनिल धाकड़, नायब तहसीलदार, डाबी