तहसील के गुडली, पटोलिया, लेसरदा, बंजारों की झोपडिय़ां, बालीथा, निमोठा, जयस्थल, ओहडी, जलोदा, भींडी, अरनेठा, रडी, बालापुरा, बलकासा, बोरदामाल, लक्ष्मीपुरा, अडीला, हीरापुर, कोडक्या, आजन्दा, ङ्क्षहगोनिया, गरजनी, अरडाना, बाझडली, झालीजी का बराना, नयागांव, हरिपुरा उर्फ काली तलाई, करवाला की झोपडिय़ां, मैनोली, कोडक्या बालाजी के गांवों का रिकॉर्ड ओनलाइन नहीं होने से इनका किसान रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। अब इनके उपर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से भी वंचित रहना पड़ सकता है।
रतन लाल जैन, नायब तहसीलदार केशवरायपाटन