scriptबाइक को टक्कर मारने वाला वाहन लोडिंग ऑटो निकला | Patrika News
बूंदी

बाइक को टक्कर मारने वाला वाहन लोडिंग ऑटो निकला

नैनवां. थाना क्षेत्र के बामनगांव के पास समीधी रोड पर बाइक को लोडिंग ऑटो ने टक्कर मारी थी। 14 अप्रेल की रात को लोडिंग ऑटो द्वारा टक्कर मारने से बाइक में लगी आग से बाइक सवार करवर थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय राजूलाल मीणा व उसके 12 वर्षीय पुत्र विश्वास उर्फ विष्णु की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।

बूंदीApr 19, 2025 / 11:50 am

Narendra Agarwal

बाइक को टक्कर मारने वाला वाहन लोडिंग ऑटो निकला

नैनवां। पुलिस द्वारा जब्त किया लोडिंग ऑटो

टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की झुलसने से हुई मौत का मामला

नैनवां. थाना क्षेत्र के बामनगांव के पास समीधी रोड पर बाइक को लोडिंग ऑटो ने टक्कर मारी थी। 14 अप्रेल की रात को लोडिंग ऑटो द्वारा टक्कर मारने से बाइक में लगी आग से बाइक सवार करवर थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय राजूलाल मीणा व उसके 12 वर्षीय पुत्र विश्वास उर्फ विष्णु की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाकर पुलिस ने टक्कर मारने वाले लोडिंग ऑटो को जब्त कर लिया।
थानाधिकारी कमलेश शर्मा व एसआई कमल सिंह ने बताया कि 14 अप्रेल को रात आठ बजे बामनगांव के पास समीधी रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक में लगी आग में झुलसकर पिता-पुत्र की मौत हो गई थी।
ऐसे पकड़ में आया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके पर सडक़ पर चूरमा, दाल, घी व तेल व वाहन के कांच बिखरे हुए थे। इस आधार पर कांस्टेबल बुद्धराज व महावीर को आसपास के गांवों हीरापुर, मानपुरा, बामनगांव व बम्बूली के लोगों से जानकारी जुटाने में लगाया। लोगों से जानकारी जुटाकर दोनों कांस्टेबलों ने टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया। टक्कर मारने वाला वाहन लोङ्क्षडग ऑटो बम्बूली निवासी इन्द्रराज योगी का निकला, जिसको मालिक इन्द्रराज योगी ही चला रहा था। लोडिंग वाहन पर बाइक को टक्कर मारने के निशानों के साथ ही खून भी लगा हुआ मिला। 14 अप्रेल को बम्बूली निवासी एक व्यक्ति के पुत्र के मुंडन की रसोई का समीधी में कार्यक्रम था, जिसने सामान लाने व ले जाने के लिए इन्द्रराज का लोङ्क्षडग ऑटो किराए पर किया। इन्द्रराज कार्यक्रम के बाद रसोई के बचे सामानों को ऑटो में भरकर बम्बूली आ रहा था तो बामनगांव के पास ऑटो व बाइक में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण हुई कि भिड़ंत के बाद बाइक सवार पिता-पुत्र अचेत होकर सडक़ पर गिर गए। भिड़ंत से बाइक की टंकी में छेद हो गया। घर्षण से पेट्रोल ने आग पकड़ ली। अचेत हुए बाइक सवार पिता-पुत्र आग में झुलसकर जिंदा ही जल गए थे।

Hindi News / Bundi / बाइक को टक्कर मारने वाला वाहन लोडिंग ऑटो निकला

ट्रेंडिंग वीडियो