scriptसमीधी रोड पर बाइक में आग लगी, पिता-पुत्र जिंदा जले | Patrika News
बूंदी

समीधी रोड पर बाइक में आग लगी, पिता-पुत्र जिंदा जले

नैनवां थाना क्षेत्र के बामनगांव के पास समीधी रोड पर सोमवार रात सडक़ हादसे के बाद एक बाइक में आग लग गई। आग से बाइक पर सवार पिता और पुत्र जिंदा जल गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पिता के कपड़ों से धुआं उठ रहा था, जबकि पुत्र का शव पास ही एक खेत की तारबंदी में फंसा हुआ था। हादसे की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

बूंदीApr 15, 2025 / 10:59 am

Narendra Agarwal

समीधी रोड पर बाइक में आग लगी,पिता-पुत्र जिंदा जले

नैनवां थाना क्षेत्र के बामनगांव के पास समीधी रोड पर सडक़ हादसे के बाद जली बाइक।

नैनवां. नैनवां थाना क्षेत्र के बामनगांव के पास समीधी रोड पर सोमवार रात सडक़ हादसे के बाद एक बाइक में आग लग गई। आग से बाइक पर सवार पिता और पुत्र जिंदा जल गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पिता के कपड़ों से धुआं उठ रहा था, जबकि पुत्र का शव पास ही एक खेत की तारबंदी में फंसा हुआ था। हादसे की सूचना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।
थानाधिकारी कमलेश शर्मा ने बताया कि करवर थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव निवासी राजूलाल मीणा और उसका बारह वर्षीय बेटा विष्णु बाइक पर नैनवां से अपने गांव लौट रहे थे। गांव से करीब आठ किलोमीटर पहले यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद बाइक में आग लग गई और देखते ही देखते पिता-पुत्र आग की लपटों में घिर गए। सडक़ के आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और राहगीरों ने बाइक के पास पहुंचकर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव एम्बुलेंस से नैनवां अस्पताल पहुंचाए। पुलिस उप अधीक्षक राजूलाल ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा।
कैसे हुआ हादसा
बाइक का हादसा किस तरह हुआ और आग कैसे लगी। अभी इस बारे में स्पष्ट नहीं हो पाया। आग की लपटें देखने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस कारणों की जांच कर रही है।

Hindi News / Bundi / समीधी रोड पर बाइक में आग लगी, पिता-पुत्र जिंदा जले

ट्रेंडिंग वीडियो