scriptरालोद नेता की मौत, घर के बाहर खड़े-खड़े गिरे और फिर नहीं उठे | RLD leader dies, fell down while standing outside the house and did not get up again | Patrika News
बुलंदशहर

रालोद नेता की मौत, घर के बाहर खड़े-खड़े गिरे और फिर नहीं उठे

बुलंदशहर के खुर्जा में घर के बाहर फोन पर बात करते हुए टहल रहे रालोद नेता की अचानक खड़े-खड़े गिरने से मौत हो गई। सीसीटीवी में कैद इस घटना को जिसने भी देखा हैरान रह गया। परिवार के सदस्य मौत की वजह हार्ट अटैक होना मान रहे हैं।

बुलंदशहरMar 24, 2025 / 08:17 am

Aman Pandey

maut.jpg
मदनपुर गांव के रालोद नेता अमित चौधरी (28) पुत्र संजीव बिल्डिंग सैटरिंग दुकान का संचालक था। विगत 20 मार्च की शाम को वह फोन पर किसी से वार्ता कर रहा था। इसी दौरान उसे घबराहट हुई। कुछ ही देर में उसने सिर पर हाथ रखते हुए पास की दीवार को पकड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद वह अचानक जमीन पर गिर गया।
अमित को जमीन पर अचानक गिरता देख पास में मौजूद लोग उसे उठाने के लिए दौड़ पड़े। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। खड़े-खड़े मौत होने का घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। परिवार के सदस्य उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक मान रहे हैं। खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि किसी बात से हैरान होकर खून का संचालन दिमाग तक नहीं पहुंचा होगा। इसलिए अमित चौधरी ने सिर पकड़ा है। संभव है खून का संचालन दिल तक नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें

सौरभ हत्याकांड में नया मोड़, मां बोली-विदेश चला गया तो बच गया सौरभ, वरना पहले ही हो जाती हत्या

कुछ दिनों पहले भी इसी तरह की एक घटना बुलंदशहर के मुख्य पार्क में हुई थी। योग अभ्यास के दौरान 55 वर्षीय लोहा व्यापारी अचानक गिर गए थे और उनकी भी मौत हो गई थी।

Hindi News / Bulandshahr / रालोद नेता की मौत, घर के बाहर खड़े-खड़े गिरे और फिर नहीं उठे

ट्रेंडिंग वीडियो