दिल्ली निवासी साजिद ने मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस कार्रवाई में साजिद के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
2024 में सुपारी लेकर की थी हत्या
जांच में पता चला कि साजिद ने वर्ष 2024 में सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के निवासी यामीन की अपने साथियों के साथ मिलकर सुपारी लेकर हत्या की थी। साजिद का आपराधिक इतिहास लंबा है।
रुकने का इशारा करने पर पुलिस पर फायर झोंका
सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि 24 मार्च को देर रात सिकंदराबाद थाना पुलिस नॉर्मल स्कूल के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया। वे रुके नहीं और भागने के प्रयास के दौरान उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी साजिद उर्फ साहिल के रूप में हुई है। अगस्त 2024 में सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के निवासी यामीन की हत्या में वह वांछित है। इसके ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने घायल अवस्था में आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।