Dharmendra की इन फिल्मों का रीमेक बनाना चाहते हैं सलमान खान, बोले- सनी देओल और बॉबी से भी ज्यादा…
Sikandar Star Salman Khan And Dharmendra: बॉलीवुड स्टार सलमान खान धर्मेंद्र के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि वो ही-मैन की किन-किन फिल्मों का रीमेक बनाना चाहते हैं।
Sikandar Star Salman Khan And Dharmendra: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान ने अपनी हालिया फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के लिए अपना प्यार और सम्मान जाहिर किया।
उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र उनके लिए सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक रोल मॉडल रहे हैं। साथ ही बताया कि वो एक्टर की कौन-कौन सी मूवीज का रीमेक बनाना चाहते हैं।
सलमान खान ने धर्मेंद्र के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हुए कहा- “मेरे करियर में, अपने पिता सलीम खान के बाद अगर किसी को सबसे ज्यादा फॉलो किया है, तो वो धर्मेंद्र जी हैं। सनी और बॉबी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने धर्मेंद्र जी को उनके बेटों से भी ज्यादा फॉलो किया है।”
दबंग स्टार सलमान ने आगे बताया कि वो धर्मेंद्र की कई सुपरहिट फिल्मों के रीमेक बनाने की योजना में हैं। उन्होंने जिन फिल्मों का नाम लिया, ये हैं-चाचा भतीजा,सीता और गीता,शोले,राम बलराम। सलमान ने कहा कि इन फिल्मों ने उन्हें बचपन से ही प्रेरित किया और आज वो चाहते हैं कि नई जनरेशन भी इन कहानियों को देखे।
सलमान खान का देओल परिवार से खास रिश्ता रहा है। उन्होंने बॉबी देओल के करियर को फिर से लॉन्च करने में मदद की, खासकर ‘रेस 3’ जैसी फिल्मों के जरिए। वहीं सनी देओल सलमान को अपना छोटा भाई मानते हैं और दोनों एक-दूसरे के लिए सम्मान रखते हैं।
सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की नई फिल्म ‘सिकंदर’ को दर्शकों और समीक्षकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को कमजोर स्क्रिप्ट और कमजोर इमोशनल कनेक्ट के चलते कमजोर सलमान फिल्म कहा जा रहा है। इसने अब तक 55 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म की कमाई सुधर सकती है।