scriptMonalisa का सनोज मिश्रा संग पुराना वीडियो वायरल, क्यों बार-बार देख रहे लोग? | monalisa-sanoj-mishra-video-viral-controversy-amid-director-arrested-in-rape-case | Patrika News
बॉलीवुड

Monalisa का सनोज मिश्रा संग पुराना वीडियो वायरल, क्यों बार-बार देख रहे लोग?

Viral Girl Monalisa And Sanoj Mishra: वारयल गर्ल मोनालिसा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वो अपनी आने वाली फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ दिखाई दे रही हैं।

मुंबईApr 02, 2025 / 05:59 pm

Jaiprakash Gupta

Case filed against Sanoj Mishra, Sanoj Mishra forced the girl to have an abortion, raped a girl who came with the desire to become a heroine, a girl from Jhansi was raped in Mumbai, a film director raped a girl from Jhansi, live-in relationship, abortion, Monalisa, viral girl Monalisa, Film Director Sanoj Mishra Arrested in rape case, rape, assault, causing miscarriage, threatening, Film Director Sanoj Mishra, Director Sanoj Mishra who offered a film to viral girl Monalisa, Mahakumbh Viral Girl Monalisa,

Monalisa And Sanoj Mishra

Viral Girl Monalisa And Sanoj Mishra: सोशल मीडिया पर ‘महाकुंभ गर्ल’ के नाम से मशहूर मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ नजर आ रही हैं।
ये वीडियो तब वायरल हुआ है जब डायरेक्टर सनोज मिश्रा को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें

जैकलिन फर्नांडीस की मां की तबीयत गंभीर, फैंस कर रहे दुआ, दुखी एक्ट्रेस का Video आया सामने

मोनालिसा और सनोज मिश्रा का वायरल वीडियो

महाकुंभ के दौरान अपनी पॉपुलैरिटी को बनाए रखने वाली मोनालिसा का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वो सनोज मिश्रा के साथ बेडरूम में दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में मोनालिसा और सनोज मिश्रा मिलकर हिंदी की पढ़ाई कर रहे हैं। सनोज मिश्रा मोनालिसा को हिंदी पढ़ना सिखा रहे हैं, जबकि दोनों के बीच दोस्ताना माहौल देखा जा सकता है। इस वीडियो को अब बार-बार लोग देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें

9 साल बाद पाकिस्तानी एक्टर का बॉलीवुड में कमबैक, ‘अबीर-गुलाल’ को लेकर हुआ बवाल

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर मोनालिसा और सनोज मिश्रा के वीडियो के आने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे मोनालिसा के करियर का हिस्सा मान रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि सनोज मिश्रा मोनालिसा का गलत फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, कुछ समर्थकों का कहना है कि मोनालिसा को इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और उन्हें अपने करियर पर फोकस करना चाहिए।

मोनालिसा का रोने वाला वीडियो भी हुआ वायरल 

हाल ही में सनोज मिश्रा को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद मोनालिसा का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वो रोते हुए नजर आ रही थीं। इस वीडियो को लेकर कई अफवाहें फैल गईं कि यो वीडियो सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद का था, लेकिन बाद में ये साफ हुआ कि ये वीडियो पहले का था। हालांकि, इस वीडियो में मोनालिसा क्यों रो रही थीं, ये अभी भी रहस्य बना हुआ है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Monalisa का सनोज मिश्रा संग पुराना वीडियो वायरल, क्यों बार-बार देख रहे लोग?

ट्रेंडिंग वीडियो