scriptकमर की बजाय कहीं और पकड़ने लगा था एक्टर, ‘टाइगर जिंदा है’ की एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने बताई आपबीती | Actress Anupriya Goenka big revealed co star over excited amid intimate scene grabbed my butt | Patrika News
बॉलीवुड

कमर की बजाय कहीं और पकड़ने लगा था एक्टर, ‘टाइगर जिंदा है’ की एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने बताई आपबीती

Anupriya Goenka On Intimate Scene: सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने एक सच्चाई बताई कि उन्हें उनके को-स्टार ने कमर नहीं कहीं और पकड़ लिया था।

मुंबईApr 03, 2025 / 12:44 pm

Priyanka Dagar

Anupriya Goenka On Intimate Scene

Anupriya Goenka On Intimate Scene

Anupriya Goenka On Intimate Scene: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका (Anupriya Goenka) ने हाल ही में अपने काम को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि कैसे इंटीमेट सीन के समय एक्टर एक्साइटेड हो गया था। उसने गलत ढंग से उन्हें छुआ। उस समय सुप्रिया को समझ नहीं आया कि ये क्या हो रहा है? लेकिन फिर उन्होंने खुद पूरी सिचुएशन को संभाला। एक्ट्रेस ने बताया कि यह सब उनके साथ एक बार नहीं पहले भी हुआ है। उन्होंने बताया कि कमर की जगह एक्टर ने उन्हें कहीं और छुआ था। इसके बाद उन्होंने क्या किया आइये जानते हैं।

सुप्रिया को को-स्टार ने इंटीमेट सीन के समय किया था अनकम्फर्टेबल (Anupriya Goenka On Intimate Scene)

सुप्रिया ने सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत में अपने फिल्मी करियर को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वह इंटीमेट सीन्स करते समय डरती थी कि कहीं उनकी इमेज खराब न हो जाए, लेकिन उनकी फैमिली उनकी मां ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। ऐसे में जब सिद्धार्थ कानन ने पूछा कि इंटीमेट सीन्स या किस करते समय कभी ऐसा हुआ कि कोई एक्टर बेकाबू हुआ हो या उसने सीन का फायदा उठाया हो? ऐसे में सुप्रिया ने कहा, “नहीं फायदा नहीं लेकिन हां एक बार एक्टर एक्साइटेड हो गया था। मुझे भी समझ आ गया था कि मेरे को-स्टार एक्साइटेड हो गए हैं। किस करते समय एक बार एक्टर को मुझे कमर से पकड़ना था लेकिन उन्होंने अपने दोनों हाथ मेरे बट्स (हिप) पर रख दिए और वहां से मुझे पकड़ा।”
यह भी पढ़ें

आरजे महविश ने युजवेंद्र चहल से डेटिंग रूमर्स के बीच किया नया वीडियो शेयर, बोलीं- वही हसबैंड होगा…

सुप्रिया गोयनका ने शेयर किए अनसुने किस्से (Anupriya Goenka News)

अनुप्रिया ने आगे कहा, “जब उन्होंने हाथ मेरे बट पर रखे मैं तब ही समझ गई कि ये ठीक नहीं है और मैने सिचुएशन को संभालते हुए एक्टर का हाथ धीरे से अपनी कमर पर रख दिया और मैंने उन्हें कहा कि हाथ कमर पर रखना है नीचे नहीं पर मैं उनसे ये पूछ नहीं पाई कि आपने ऐसा क्यों किया? क्योंकि वह कह देते कि ये गलती से हुआ होगा। इसलिए मैंने उन्हें कहा कि अगले टेक में कमर से पकड़ना। लेकिन उस समय मुझे काफी बुरा महसूस हुआ था जब उनके हाथ मेरे बट पर थे।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कमर की बजाय कहीं और पकड़ने लगा था एक्टर, ‘टाइगर जिंदा है’ की एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने बताई आपबीती

ट्रेंडिंग वीडियो