scriptSalman Khan ने कहा था- ये फिल्म सनी देओल को दे दो, फिर खुद बन गए हीरो | salman-khan-garv-rejected-first-puneet-issar-sunny-deol | Patrika News
बॉलीवुड

Salman Khan ने कहा था- ये फिल्म सनी देओल को दे दो, फिर खुद बन गए हीरो

Salman Khan And Sunny Deol: सलमान खान को एक फिल्म ऑफर हुई थी, जिसके लिए खुद उन्होंने कहा था कि सनी देओल के लिए ये मूवी सही है, मगर बाद में उन्होंने ही ये फिल्म कर ली थी।

मुंबईApr 21, 2025 / 05:06 pm

Jaiprakash Gupta

salman-khan-garv-rejected-first-puneet-issar-sunny-deol

सलमान खान और सनी देओल

Salman Khan And Sunny Deol: सलमान खान को आज हम दबंग पुलिसवाले के किरदार में देखकर तालियां बजाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस मूवी ने इनकी ये इमेज पहली बार बनाई थी वो कौन सी थी।
ये वो मूवी थी जिसमें उनकी लवर बॉय वाली इमेज तोड़ उन्हें एक दबंग पुलिस वाले के रूप में प्रेजेंट किया था। मजे की बात ये है कि इसके लिए उन्होंने खुद सनी देओल को लेने की बात कही थी। 
यह भी पढ़ें

89 के Dharmendra लेटेस्ट पोस्ट में बोले-‘मरते-मरते भी कुछ कर जाऊंगा’, फैन ने कहा- ये आप…

हम बात कर रहे हैं साल 2004 में आई फिल्म ‘गर्व: प्राइड एंड ऑनर’ की, जिसे उन्होंने पहले करने से मना कर दिया था? इस फिल्म के डायरेक्टर पुनीत इस्सर ने खुद इस राज से पर्दा उठाया है।

ये तो सनी देओल टाइप फिल्म है

Salman Khan
सलमान खान
यह भी पढ़ें

सलमान खान बनने वाले थे RAW के खुफिया एजेंट! नाम भी हो गया था फाइनल, फिर क्यों हुई बंद?

फिल्म के डायरेक्टर पुनीत इस्सर ने यूट्यूब चैनल डिजिटल कमेंट्री को दिए एक इंटरव्यू में कहा-“सलमान और मैं लंबे समय से दोस्त हैं। मैंने जब उन्हें ‘गर्व’ की कहानी सुनाई तो उन्हें पसंद आई, लेकिन उन्होंने कहा-‘तू मेरे पास ये स्क्रिप्ट क्यों लेकर आया है? ये तो सनी देओल टाइप फिल्म है।’”
यह भी पढ़ें

नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में दिखेगा Aamir Khan का रफ-टफ अंदाज, खुद शेयर की डिटेल्स

सलमान को उस समय तक ‘लवर बॉय’ और कॉमिक रोल्स में ही देखा जाता था, जैसे, हम आपके हैं कौन, बीवी नं. 1, जुड़वा आदि।

पुनीत इस्सर ने ऐसे मनाया

पुनीत ने सलमान से कहा-“मैं तुम्हारी इमेज तोड़ना चाहता हूं। तुम्हें बदलना होगा। तुम बहुत बड़े स्टार हो, लेकिन तुम्हें अब एक्शन और गंभीर किरदार निभाने चाहिए।” सलमान को बात समझ में आई और उन्होंने फिल्म के लिए हां कह दिया।

‘गर्व’ से डायरेक्शन में डेब्यू कर चुके हैं पुनीत इस्सर

‘गर्व’ से पुनीत इस्सर ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। इससे पहले उन्होंने बस कुछ सीरियल्स ही डायरेक्ट किए थे। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, अरबाज़ खान और अमरीश पुरी भी अहम भूमिकाओं में थे। इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
पुनीत ने सलमान खान को यारों का यार बोलते हुए ‘गर्व’ के क्रॉस साइन की स्टोरी भी बताई। उन्होंने शेयर किया कि ये उनके निजी जीवन से प्रेरित था। पुनीत ने कहा-“मैं जिन लोगों को पसंद नहीं करता, उन्हें मन ही मन काट देता हूं। सलमान भी ऐसे ही सोचते हैं, इसलिए हम दोनों की केमिस्ट्री जम गई।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Salman Khan ने कहा था- ये फिल्म सनी देओल को दे दो, फिर खुद बन गए हीरो

ट्रेंडिंग वीडियो