20 साल बाद शाहरुख खान के साथ दिखेगी इस एक्टर की जोड़ी, सुहाना वाली ‘किंग’ में हुई एंट्री
Shahrukh Khan King: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘किंग’ में नई एंट्री हो गई है। जिस एक्टर को फिल्म में कास्ट किया गया है उसके साथ 20 साल बाद पर्दे पर दिखाई देंगे एसआरके। इस में उनकी बेटी सुहाना खान भी है।
Shahrukh Khan King Movie: बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर उनके फैंस एक्साइटेड हैं। इस फिल्म की शूटिंग मई 2025 से शुरू होगी और इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं।
ये फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। इसमें अब एक नए एक्टर की एंट्री हो गई है। ये एक्टर वो है जिसे साथ 20 साल बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे किंग खान।
पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘किंग’ के जरिए शाहरुख और अरशद करीब 20 साल बाद फिर साथ दिखाई देंगे। दोनों को आखिरी बार साल 2005 की फिल्म ‘कुछ मीठा हो जाए’ में एक साथ देखा गया था।
अरशद वारसी का किरदार
सुहाना खान, शाहरुख खान और अरशद वारसी रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरशद वारसी के किरदार से जुड़ी जानकारी अभी तक गुप्त रखी गई है। लेकिन उनकी कास्टिंग से फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। अरशद एक वर्सेटाइल एक्टर हैं, तो उनका रोल पक्का दमदार होगा।
‘किंग’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी जिसमें शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी नजर आएंगे। इसके अलावा दीपिका पादुकोण एक खास कैमियो में दिखेंगी, जिसमें वो सुहाना की मां और शाहरुख की पूर्व प्रेमिका के किरदार में होंगी।
इस फिल्म में शाहरुख एक अनुभवी हत्यारे (Assassin) की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक त्रासदी के बाद बदला लेने के रास्ते पर निकलता है। कहानी की तुलना पहले से ही बॉलीवुड फिल्म ‘बिच्छू’ और हॉलीवुड की ‘लियोन: द प्रोफेशनल’ से की जा रही है।
किंग की रिलीज डेट
फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग 18 मई 2025 से मुंबई में शुरू होगी और इसे 2026 के अंत में सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है।
अरशद वारसी की आने वाली फिल्में
फिलहाल अरशद वारसी ‘धमाल 4’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वे ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘जीवन भीमा योजना,’ ‘प्रीतम पेड्रो’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।