‘फिल्म संजू नहीं है संजय दत्त की बायोपिक…’ बहन प्रिया दत्त ने 7 साल बाद क्यों बोला ऐसा?
Sanjay Dutt Sister Priya Dutt React Biopic Sanju: संजय दत्त की बायोपिक फिल्म ‘संजू’ पर उनकी बहन प्रिया दत्त ने कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें वह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई।
संजय दत्त की बोयपिक संजू पर बहन प्रिया दत्त ने की बात
Priya Dutt React Biopic Sanju: सुपरस्टार रहे सुनील दत्त और नरगिस दत्त के परिवार यानी उनके बेटे संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ पर पहली बार उनकी बहन प्रिया दत्त ने बात की है। प्रिया दत्त ने फिल्म पर निराशा व्यक्त करते हुए बताया कि उन्हें वह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई। इसके पीछे उन्होंने कई बड़ी- बड़ी वजहों का खुलासा भी किया। साथ ही उन्होंने विक्की कौशल जो फिल्म संजू में संजय दत्त के दोस्त दिखाए गए थे उसको लेकर भी निराशा व्यक्त की है। उन्होंने जो कहा उसे सुनकर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर प्रिया दत्त ने ऐसा क्यों कहा और क्या कहा…
प्रिया दत्त ने फिल्म संजू को लेकर किया खुलासा (Priya Dutt React Biopic Sanju)
प्रिया दत्त असल जिंदगी में संजय दत्त की बड़ी बहन हैं और वह एक सामाजिक कार्यकर्ता और लोक सभा की पूर्व सदस्य भी रह चुकी है। ऐसे में उन्होंने विक्की लालवानी के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत की। इस दौरान प्रिया ने बायोपिक के बारे में बात की, जिसमें परेश रावल ने सुनील दत्त और मनीषा कोइराला ने नरगिस दत्त की भूमिका निभाई थी। फिल्म में विकी कौशल भी संजय दत्त के दोस्त के रूप में नजर आए थे और रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल प्ले किया था।
प्रिया दत्त ने कहा- संजू फिल्म ने नहीं किया हमारे साथ न्याय
प्रिया दत्त ने कहा, “’मुझे लगता है फिल्म ने मेरे पिता और माता के साथ इंसाफ नहीं किया। क्योंकि फिल्म में हमारे परिवार से ज्यादा संजय दत्त के दोस्त पर फोकस किया गया है। बहुत कुछ है जिस पर काम किया जा सकता था। बहुत कुछ था। यहां तक कि पिता और बेटे के बीच का रिश्ता, जिस तरह से था मुझे लगता है कि बहुत कुछ और दिखाया जा सकता था।”
प्रिया दत्त ने शेयर की थी भाई संजय से दिल की बात
प्रिया से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म संजू के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर की? इस पर प्रिया दत्त ने कहा, “मुझे लगा उनका कोई अलग कॉन्सेप्ट है। मैंने उन्हें कभी कॉल नहीं किया। उनका फोकस सिर्फ संजू पर था। शायद उन्हें बहुत सारे पात्रों को एक साथ मिलाना पड़ा था। मुझे लगता है यह एंटरटेनमेंट के लिए था। मुझे रणबीर कपूर इसमें पसंद आए। उन्होंने संजू का किरदार अच्छा किया, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बायोपिक थी। वो सिर्फ फिल्म थी और मैंने अपनी फीलिंग्स भाई संजय को बताई थी तो उन्होंने एक सरल जवाब दिया, “अब, क्या?”