scriptफैंस के सामने Rekha का बदल जाता है अंदाज, शबाना आजमी ने किया खुलासा | Rekha-and-shabana-dosti-interview-kissa-fan-interaction | Patrika News
बॉलीवुड

फैंस के सामने Rekha का बदल जाता है अंदाज, शबाना आजमी ने किया खुलासा

Rekha And Shabana Azmi: एक्ट्रेस रेखा और शबाना आजमी के बीच गहरी दोस्ती है। एक इंटरव्यू में उनकी दोस्त ने बताया कि वो फैंस के सामने कैसा बर्ताव करती हैं।

मुंबईApr 21, 2025 / 12:41 pm

Jaiprakash Gupta

Rekha-and-shabana-dosti-interview-kissa-fan-interaction

शबाना आजमी और रेखा

Rekha And Shabana Azmi: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां रेखा और शबाना आजमी एक-दूसरे की अच्छी दोस्त हैं। दोनों ही अपनी शानदार अदाकारी के लिए पहचानी जाती हैं और फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम रखती हैं।

प्लेन में हुआ ऐसा वाकया जो आज भी याद है

एक इंटरव्यू में शबाना आजमी ने रेखा को लेकर एक पुराना किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि एक बार वो और रेखा साथ में प्लेन में सफर कर रही थीं और आपस में हंसी-मजाक कर रही थीं। उसी दौरान एक फैन रेखा से ऑटोग्राफ मांगने आया।
यह भी पढ़ें

तलाक के बाद ऐसी हो गई है सोहेल खान की एक्स वाइफ की लाइफ, अफेयर पर भी तोड़ी चुप्पी

रेखा का बर्ताव देखकर शबाना हुईं हैरान

शबाना बताती हैं कि रेखा तुरंत प्रोफेशनल हो गईं और बहुत संजीदगी से बोलीं- ‘मैं बात कर रही हूं, क्या आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं? उस पल मैंने महसूस किया कि एक स्टार को ऐसे ही बर्ताव करना चाहिए।’
यह भी पढ़ें

महवश-युजवेंद्र चहल के Video के बाद धनश्री वर्मा के फेवर में आए लोग, तलाक के बाद हुई थी ट्रोल 

रेखा हमेशा प्यारी और गर्मजोश रही हैं

शबाना ने आगे कहा कि रेखा हमेशा से बहुत मिलनसार और प्यारी रही हैं। वो अपने व्यक्तित्व और व्यवहार से हमेशा सामने वाले को सम्मान देती हैं।

रेखा की आखिरी मूवी 

फिल्मों की बात करें तो रेखा ने 2014 के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है। उनकी आखिरी फिल्म 2014 की मूवी सुपर नानी थी, जिसमें उन्होंने भारती भाटिया की मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्हें अक्सर फिल्म प्रीमियर और पुरस्कार समारोहों में भाग लेते देखा जाता है।

शबाना आजमी की आने वाली फिल्म

वहीं शबाना को आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज डब्बा कार्टेल में देखा गया था। ये सीरीज पांच मध्यम वर्गीय महिलाओं के जीवन को दर्शाती है जो एक डब्बा यानी टिफिन सर्विस शुरू करती हैं लेकिन खुद को एक ड्रग कार्टेल में उलझा हुआ पाती हैं। इसमें शालिनी पांडे और ज्योतिका भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वो अगली बार लाहौर 1947 में नजर आएंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फैंस के सामने Rekha का बदल जाता है अंदाज, शबाना आजमी ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो