दीपिका पादुकोण ने बताया कब होगी फिल्म रिलीज
पीकू की री-रिलीज़ का ऐलान करते हुए दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन फिल्म की यादें ताज़ा करते हुए इसकी दोबारा रिलीज की जानकारी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा, “एक फिल्म जो हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगी – पीकू 9 मई 2025 को अपनी 10वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए फिर से थियेटर्स में लौट रही है!इरफान… हम आपको याद करते हैं। और अक्सर आपके बारे में सोचते हैं…”
पीकू फिल्म की खासियत
पीकू एक ऐसी फिल्म है जिसे एक पिता और बेटी के रिश्ते को खूबसूरती और सादगी से परदे पर उतारा गया है।शूजीत सरकार की बेहतरीन डायरेक्शन, और अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण व दिवंगत इरफान खान की यादगार परफॉर्मेंस ने इस कहानी को एक अलग ही ऊंचाई दी। यही वजह है कि पीकू आज भी लोगों के दिलों में उसी प्यार और अपनापन के साथ जिंदा है।