मनोज बाजपेयी का सफर: जब एक्टर बनने के लिए पिता से बोला झूठ, मिला प्यार भरा जवाब
Manoj Bajpayee Birthday: फेमस एक्टर मनोज बाजपेयी का फिल्मी दुनिया में आने का सफर आसान नहीं रहा है। उन्होंने इसके लिए झूठ तक बोला था। वो भी IAS बनने वाला।
Manoj Bajpayee Birthday: बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के एक छोटे से गांव में हुआ था। बचपन से ही उनके दिल में अभिनेता बनने का सपना था। हालांकि, उनके पिता चाहते थे कि वो डॉक्टर बनें, इसलिए उन्होंने मनोज को छोटी उम्र में ही हॉस्टल भेज दिया था।
अभिनेता का 23 अप्रैल को 55वां बर्थडे है। इस मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा। ‘द अनुपम खेर शो’ में मनोज बाजपेयी ने किस्सा लोगों के साथ शेयर किया था।
अभिनेता बनने के लिए पिता से बोला झूठ
जब मनोज ने 12वीं पास की, तो उन्होंने अपने माता-पिता से कहा कि वो सिविल सेवा (IAS) की तैयारी के लिए दिल्ली जा रहे हैं। मगर सच्चाई ये थी कि वो एक्टर बनने का सपना पूरा करने दिल्ली जा रहे थे। अगर उन्होंने अपने असली इरादे बताए होते, तो शायद उन्हें अनुमति नहीं मिलती।
मनोज बाजपेयी दिल्ली पहुंचने के बाद मनोज ने थिएटर ज्वाइन किया और अभिनय में खुद को निखारना शुरू किया। उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया लेकिन अपने सपने को कभी छोड़ा नहीं।
जब पिता को भेजा खत और मिला दिल को छूने वाला जवाब
कई सालों बाद मनोज ने अपने पिता को एक खत लिखा और सच्चाई बताई कि वो UPSC की तैयारी नहीं बल्कि एक्टर बनने दिल्ली आए थे। इस पर उनके पिता ने बेहद प्यारा और समझदारी से भरा जवाब भेजा।
उन्होंने लिखा- “मेरे प्रिय पुत्र मनोज, मैं तुम्हारा ही पिता हूं और मुझे पता है कि तुम दिल्ली एक्टर बनने गए हो, आईएएस अधिकारी नहीं।”
मनोज बाजपेयी की फिल्में
मनोज बाजपेयी आज न सिर्फ एक सफल अभिनेता हैं, बल्कि उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘सत्या’, ‘अलीगढ़’, ‘फैमिली मैन’ जैसे यादगार किरदारों से देश के करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई है।