scriptचेहरे पर चोट, सूजे हुए होंठ…दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने बच्ची की बचाई जान, Video देख भावुक हुए लोग | Disha Patani Sister Khushboo Patani Saves Child In Bareilly Identity revealed parents and name | Patrika News
बॉलीवुड

चेहरे पर चोट, सूजे हुए होंठ…दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने बच्ची की बचाई जान, Video देख भावुक हुए लोग

Disha Patani Sister Khushboo Patani Video: खुशबू पाटनी जो एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन है उन्होंने एक बच्चे को रेस्क्यू किया है इसका पूरा वीडियो वायरल हो रहा है।

मुंबईApr 21, 2025 / 09:50 am

Priyanka Dagar

Disha Patani Sister Khushboo Patani Saves Child In Bareilly

खुशबू पाटनी ने किया मासूम बच्ची का रेस्क्यू

Disha Patani Sister Khushboo Patani Video: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन कही जाने वाली दिशा पाटनी अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी बहन खुशबू को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी बहन ने जो काम किया है उसकी पूरे सोशल मीडिया पर मिसाल दी जा रही है। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। उन्होंने एक मासूम बच्चे की जान बचाकर एक नेक काम किया है। दरअसल, दिशा पाटनी की बहन खुशबू का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वह एक बच्चे के साथ नजर आ रही थीं। वह बच्ची मिट्टी की जगह पर अंधेरे कमरे से में पड़ी थी उसके होंठों पर सूजन और चेहरे पर काफी ज्यादा चोट के निशान थे। उस मासूम बच्चे की जान खुशबू पाटनी ने बचाई है। उनेके इस वीडियो पर यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। अब इसी बीच उस बच्ची की पहचान उजागर हो गई है उसका नाम क्या है माता-पिता सब के बारे में जानकारी आ गई है।

खुशबू पाटनी ने बचाई बच्चे की जान (Disha Patani Sister Khushboo Patani Saves Child In Bareilly)

बता दें, खुशबू पाटनी महज 33 साल की हैं और वह पहले भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट थी। वह एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बड़ी बहन हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनके घर के पीछे कोई एक मासूम बच्ची को छोड़ गया है। जिसका रेस्क्यू उन्होंने खुद किया था। साथ ही खुशबू ने लोगों से उस बच्ची की वीडियो शेयर करते हुए मदद मांगी थी। उसके माता-पिता से गुजारिश की थी कि वह अपनी बच्ची को देखें। अब खुशबू का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने बताया है कि बच्ची के माता-पिता मिल गए हैं, लेकिन दोनों लापरवाह लग रहे हैं। बच्ची का पिता देखने भी नहीं आया। बच्ची का असली नाम इनायत है। खुशबू ने आगे कहा है कि वह इसकी आगे की सारी जानकारी जल्द देंगी और जो हुआ उससे उन्हें काफी बुरा लग रहा है कि कैसे कोई अपनी बच्ची को ऐसे छोड़कर जा सकता है।
यह भी पढ़ें

‘केसरी 2’ को ‘जाट’ ने दी कड़ी टक्कर, जानें रविवार को कैसा रहा कलेक्शन का हाल

खुशबू ने की बच्ची की पहचना उजागर

खुशबू ने आगे बताया, “ये पूरा केस गरीबी का है वह बच्ची की मां बिहार की हैं शादी के बाद यहां आ गई थी और उनके पति ने बच्चा पैदा होने के बाद उन्हें देखा भी नहीं, लेकिन अब बच्ची अपनी मां से मिलकर बेहद खुश है और वह अपनी मां के साथ ही है। ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर कमेंट कर रहे हैं। सेक्शन में एक ने लिखा, “सिपाही हमेशा ड्यूटी पर होता है। आपको सलाम है मैम।” भूमि पेडनेकर ने लिखा, “ईश्वर उस पर और तुम पर अपनी कृपा बनाए रखे।” एक फैन ने लिखा कि भले ही वो आर्मी से रिटायर हो गई है, लेकिन वो हमेशा देश की जवान रहेगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / चेहरे पर चोट, सूजे हुए होंठ…दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने बच्ची की बचाई जान, Video देख भावुक हुए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो