scriptजैकलीन फर्नांडिस की मां किम का हुआ निधन, हार्ट स्ट्रोक के बाद हुई थीं हॉस्पिटल में भर्ती | Jacqueline Fernandez Mother Kim Passed Away due to heat stroke in hospital | Patrika News
बॉलीवुड

जैकलीन फर्नांडिस की मां किम का हुआ निधन, हार्ट स्ट्रोक के बाद हुई थीं हॉस्पिटल में भर्ती

Jacqueline Fernandez Mother Passes Away: एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मां काफी समय से हॉस्पिटल में एडमिट थी। रविवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

मुंबईApr 06, 2025 / 12:31 pm

Priyanka Dagar

Jacqueline Fernandez Mother Passes Away

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मां का किम का हुआ निधन

Jacqueline Fernandez Mother Kim Dies: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उनकी मां किम फर्नांडिस का निधन हो गया है। जैकलीन की मां पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं, वह मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती थीं वहीं उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज खबर आई है कि किम फर्नांडिस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 

जैकलीन फर्नांडिस की मां का निधन (Jacqueline Fernandez Mother kim Passed Away)

जैकलीन फर्नांडिस की मां किम मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के ICU में एडमिट थीं। पिछले कुछ दिनों से लगातार जैकलीन और उनके पिता हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट भी हुए थे। एक्ट्रेस लगातार मां की देखभाल के लिए उनसे मिलने जा रही थीं। कुछ समय पहले जैकलीन की मां को हार्ट स्ट्रोक आया था जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। तमाम मेडिकल सपोर्ट के कारण भी डॉक्टर उन्हे बचा नहीं पाए और रविवार 6 अप्रैल को उनकी मां किम ने आखिरी सांस ली। 
यह भी पढ़ें

उनके फेफड़ों में पानी भर जाता था…अरुणा ईरानी हुई भावुक और बताई Manoj Kumar के आखिरी दिनों की हालत

Jacqueline Fernandez Mother Kim Passed Away

जैकलीन की मां काफी समय से थीं बीमार

रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन को हाल ही में IPL इवेंट में परफॉर्म करना था, लेकिन अपनी मां की तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने यह इवेंट छोड़ दिया और अपने परिवार के पास रहने का फैसला लिया। जैकलीन को 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले IPL मैच में शामिल होना था, लेकिन उन्होंने अपनी मां की देखभाल के लिए इस इवेंट को मना कर दिया था। अब उनके सिर से मां का साया हमेशा के लिए छिन गया है। उनकी मां जो उन्हें हर परेशानी में सपोर्ट करती थीं उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जैकलीन फर्नांडिस की मां किम का हुआ निधन, हार्ट स्ट्रोक के बाद हुई थीं हॉस्पिटल में भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो