scriptजैकलीन फर्नांडीज की कैसे हुई थी बॉलीवुड में एंट्री? मां के निधन के बाद एक्ट्रेस हुईं अकेली | Jacqueline Fernandez How did Bollywood Debut actress became alone after mother kim fernandez death | Patrika News
बॉलीवुड

जैकलीन फर्नांडीज की कैसे हुई थी बॉलीवुड में एंट्री? मां के निधन के बाद एक्ट्रेस हुईं अकेली

Jacqueline Fernandez Mother Passes Away: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज का आज रविवार को निधन हो गया है। एक्ट्रेस गहरे सदमे में हैं। वह अपनी मां के बेहद करीब थीं। हमेशा खुश और सभी से प्यार से बातें करने वाली जैकलीन अब अकेली पड़ गई हैं। ऐसे में आज हम उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ पुरानी यादें ताजा करने वाले हैं कि कैसे उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था, जो आज तक शानदार रहा।

मुंबईApr 06, 2025 / 09:30 pm

Saurabh Mall

Jacqueline Fernandez

Jacqueline Fernandez

Jacqueline Fernandez Bollywood Entry: श्रीलंकाई मूल की खूबसूरत अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी दमदार एक्टिंग और शानदार डांसिंग स्किल ने दर्शकों को दीवाना बना दिया। एक्ट्रेस की मां किम फर्नांडीज के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।
Jacqueline Fernandez Mother Passes Away
Jacqueline Fernandez Mother Passes Away

मिस श्रीलंका यूनिवर्स से बॉलीवुड तक का सफर

जैकलीन का जन्म बहरीन में हुआ था और वो श्रीलंकन मूल की हैं। उन्होंने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया और शुरुआत में एक टेलीविजन रिपोर्टर के तौर पर काम किया। लेकिन मॉडलिंग का शौक उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ ले गया।
Jacqueline Fernandez Sri Lanka Universe
Jacqueline Fernandez Sri Lanka Universe
रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ष 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स बनने के बाद जैकलीन भारत एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए आई थीं। किस्मत ने उन्हें डायरेक्टर सुजॉय घोष से मिलाया और उन्हें 2009 में फिल्म ‘अलादीन’ से डेब्यू का मौका मिला। हालांकि फिल्म ज्यादा नहीं चली, लेकिन जैकलीन की खूबसूरती और आत्मविश्वास सबका ध्यान खींचने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस की मां किम का हुआ निधन, हार्ट स्ट्रोक के बाद हुई थीं हॉस्पिटल में भर्ती

इस फिल्म से मिली बॉलीवुड में पहचान

जैकलीन फर्नांडीज़ के लिए साल 2011 की फिल्म ‘मर्डर 2’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बनी। इस फिल्म में एक्ट्रेस की बोल्ड लुक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। ‘मर्डर 2’ ने उन्हें अलग पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘हाउसफुल’, ‘रेस 2’, ‘किक’, और ‘जुड़वां 2’ जैसी फिल्मों से एक हिट अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बना ली।
इसके अलावा जैकलीन को उनके डांस मूव्स, स्टाइल और चार्म के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने कई हिट आइटम सॉन्ग भी किए हैं, जैसे “चिट्टियाँ कलाइयाँ”, “लत लग गई” और “जुम्मे की रात”।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जैकलीन फर्नांडीज की कैसे हुई थी बॉलीवुड में एंट्री? मां के निधन के बाद एक्ट्रेस हुईं अकेली

ट्रेंडिंग वीडियो