scriptGround Zero Trailer Out: तुझे लायी यहां तेरी मौत फौजी, कश्मीर का बदला लेगा गाज़ी | Patrika News
बॉलीवुड

Ground Zero Trailer Out: तुझे लायी यहां तेरी मौत फौजी, कश्मीर का बदला लेगा गाज़ी

Ground Zero Trailer Release: इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।

मुंबईApr 07, 2025 / 08:23 pm

Saurabh Mall

Emraan Hashmi Movie Ground Zero Trailer Release

Emraan Hashmi Movie Ground Zero Trailer Release

Emraan Hashmi Upcoming Movie: सत्य घटना पर आधारित इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।

इसमें खास बात यह है कि इमरान हाशमी इस बार अपने फैंस को चौंकाने हैं। जी हां इस बार वह रोमांस करते नहीं बल्कि देशभक्ति और जज़्बातों से भरी जंग में लड़ते दिखेंगे।

ट्रेलर में दिखा इमरान हाशमी का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

इस फिल्म में इमरान (Emraan Hashmi) पूरी तरह से एक अलग रूप में नज़र आ रहे हैं। क्योंकि फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में वह एक गंभीर, साहसी और जिम्मेदार सैनिक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। ऐसे में देखा जाए तो ये रोल उनके करियर के सबसे चैलेंजिंग किरदारों में से एक माना जा रहा है।

ट्रेलर की खास बातें:

ट्रेलर में दिखा जबरदस्त टैगलाइन: ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि “तुझे लायी यहां तेरी मौत फौजी, कश्मीर का बदला लेगा गाज़ी” लेकिन जब ट्रेलर ख़त्म होता है तो ये टैगलाइन चेंज हो जाती है। लास्ट में दीवार पर लिखा गया दिखाया गया है कि तुझे लायी यहां तेरी मौत गाज़ी, कश्मीर का बदला लेगा फौजी।

यहां देखिए ट्रेलर

इसके अलावा ट्रेलर में कई दमदार विजुअल्स और लोकेशंस के साथ डायलॉग्स हैं। कई ऐसे इमोशनल सीन हैं जो आपको द्रवित कर देगा। जैसे कि सैनिकों की बम ब्लास्ट में शाहदत।
बता दें यह फिल्म आपको बड़े पर्दे पर 25 अप्रैल, 2025 को देखने को मिलेगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Ground Zero Trailer Out: तुझे लायी यहां तेरी मौत फौजी, कश्मीर का बदला लेगा गाज़ी

ट्रेंडिंग वीडियो