scriptPahalgam Terror Attack: बॉलीवुड सितारों का दिखा गुस्सा, विक्की कौशल- संजय दत्त बोले- आतंकवादियों को पता होना चाहिए… | Bollywood angry Pahalgam Terror Attack vicky sanjay dutt request pm narendra modi for justice | Patrika News
बॉलीवुड

Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड सितारों का दिखा गुस्सा, विक्की कौशल- संजय दत्त बोले- आतंकवादियों को पता होना चाहिए…

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को रुला दिया। 26 लोगों के अलावा 2 विदेशी लोगों का आतंकियों ने नरसंहार किया। इस पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपना गुस्सा व्यक्त किया है।

मुंबईApr 23, 2025 / 09:46 am

Priyanka Dagar

Pahalgam Terror Attack

बॉलीवुड सितारों का छलका पहलगाम आतंकी हमले पर दर्द

Bollywood Celebrity React Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सबको झकझोर कर रख दिया है। हमले में 26 लोगों की जान चली गई है। इसको लेकर देश के लोगों में काफी गुस्सा भी भरा हुआ है।आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को गोलियों से भून दिया। पूरे सोशल मीडिया पर इस हमले के बाद से हाहाकार मचा हुआ है। हर कोई देश और मरने वालों के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी कहा पीछे रहने वाले थे उनका भी गुस्सा फूट पड़ा है। विक्की कौशल, रवीना टंडन समेत संजय दत्त ने पोस्ट किए हैं जो सामने आए हैं। इनमें साफ देखा जा सकता है कि हर कोई केवल दोषियों को सजा दिलाना चाहता है। आइये जानते हैं किसने क्या लिखा…

पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड सितारों की प्रतिक्रियाएं (Bollywood Celebrity React Pahalgam Terror Attack)

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर आतंकवादी हमला एक कायरता से भरी घटना है। मुझे हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है, और मुझे यकीन है कि वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे और लोगों को न्याय दिलाएंगे। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। जय हिंद।
Pahalgam Terror Attack

करण जौहर (Karan Johar)

यह दिल को जला देने वाली घटना है… इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के परिवारों और प्रियजनों के लिए प्रार्थना करता हूँ।

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

पहलगाम में आतंकवाद के इस अमानवीय कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवार के सदस्यों के दर्द की कल्पना नहीं की जा सकती। मेरी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएँ। उम्मीद है कि बर्बरता के ऐसे दिल दहला देने वाले हमले के पीछे के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
Pahalgam Terror Attack

संजय दत्त (Sanjay Dutt)

उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा। इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए, मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करता हूँ उन्हें जल्द से जल्द सजा मिले।

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

ओम शांति। संवेदनाएँ। पीड़ा व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। पीड़ितों के लिए प्रार्थनाएं और शक्ति। समय आ गया है कि हम सब छोटी-मोटी घरेलू लड़ाइयां छोड़कर एकजुट हों और असली दुश्मन को पहचानें।

भाग्यश्री पटवर्धन (Bhagyashree)

निर्दोष लोगों की जान चली गई! कश्मीर में बदमाशों ने जो किया है, उसे देखकर मैं स्तब्ध हूं। हम भारतीय प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वे इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में खड़ा करें।

अनुपम खेर (Anupam Kher)

अनुपम खेर ने इमोशनल वीडियो शेयर किया। इसमें उनके आंसू छलकते दिखाई दिए। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘गलत-गलत-गलत! पहलगाम हत्याकांड! शब्द आज नपुंसक हैं।’ साथ में उन्होंने वीडियो में कहा कि आज जो पहलगाम में हुआ, 27 हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया, इससे दिल में काफी दुख है। साथ ही गुस्सा की भी कोई सीमा नहीं बची है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में कश्मीर में ये बहुत देखा है। इसके लिए शब्द नाकाफी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड सितारों का दिखा गुस्सा, विक्की कौशल- संजय दत्त बोले- आतंकवादियों को पता होना चाहिए…

ट्रेंडिंग वीडियो